Rajasthan: 'किरोड़ी बाबो आयो, ढोल बजाओ स्वागत में', शादी समारोह में किरोड़ीलाल मीणा ने जमकर किया डांस

सवाई माधोपुर के धनोली गांव में डॉ. किरोड़ीलाल मीणा बीजेपी नेता के बेटे के शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शादी समारोह में डांस करते किरोड़ीलाल मीणा

Kirodi Lal meena's viral video: राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का डांस अक्सर ही चर्चा में रहता है. सवाई माधोपुर के धनोली गांव में भी उन्होंने जमकर डांस किया, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. शादी समारोह के बाद आयोजित आशीर्वाद समारोह में कृषि मंत्री दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. समारोह में परिजनों के साथ किरोड़ीलाल मीणा भी डांस करने लगे. आशीर्वाद समारोह के दौरान लोकगीतों पर जमकर डांस किया. इस दौरान स्थानीय कलाकार भी उनके साथ थिरकते नजर आए. खास बात यह रही कि डीजे पर डॉ. किरोड़ीलाल मीणा पर भी गाना बजाया गया- 'किरोड़ी बाबो आयो, ढोल बजाओ स्वागत में.' 

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के बेटे की थी शादी

दरअसल, यह सवाई माधोपुर के धनोली निवासी भाजपा नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक मीणा के छोटे भाई विकास मीणा की शादी 12 मई को हुई. शादी के बाद बुधवार (14 मई) को धनोली गांव में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रिश्तेदारों, बीजेपी नेताओं समेत कई मेहमानों ने शिरकत की.  

Advertisement

किरोड़ीलाल मीणा का डांस वीडियो वायरल 

आमंत्रण मिलने के बाद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भी समर्थकों के साथ आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए. स्टेज पर पहुंचकर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे. इसी दौरान दूल्हा-दुल्हन और परिजनों ने आग्रह किया तो किरोड़ीलाल मीणा ने डांस भी किया.  उनके साथ दीपक मीणा, उनकी पत्नी और अन्य लोग भी शामिल हो गए. वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स कैबिनेट मंत्री की तारीफ करते हुए अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, जयपुर में जारी हुआ अलर्ट

Topics mentioned in this article