
Kirodi Lal meena's viral video: राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का डांस अक्सर ही चर्चा में रहता है. सवाई माधोपुर के धनोली गांव में भी उन्होंने जमकर डांस किया, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. शादी समारोह के बाद आयोजित आशीर्वाद समारोह में कृषि मंत्री दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. समारोह में परिजनों के साथ किरोड़ीलाल मीणा भी डांस करने लगे. आशीर्वाद समारोह के दौरान लोकगीतों पर जमकर डांस किया. इस दौरान स्थानीय कलाकार भी उनके साथ थिरकते नजर आए. खास बात यह रही कि डीजे पर डॉ. किरोड़ीलाल मीणा पर भी गाना बजाया गया- 'किरोड़ी बाबो आयो, ढोल बजाओ स्वागत में.'
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के बेटे की थी शादी
दरअसल, यह सवाई माधोपुर के धनोली निवासी भाजपा नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक मीणा के छोटे भाई विकास मीणा की शादी 12 मई को हुई. शादी के बाद बुधवार (14 मई) को धनोली गांव में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रिश्तेदारों, बीजेपी नेताओं समेत कई मेहमानों ने शिरकत की.
किरोड़ीलाल मीणा का डांस वीडियो वायरल
आमंत्रण मिलने के बाद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भी समर्थकों के साथ आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए. स्टेज पर पहुंचकर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे. इसी दौरान दूल्हा-दुल्हन और परिजनों ने आग्रह किया तो किरोड़ीलाल मीणा ने डांस भी किया. उनके साथ दीपक मीणा, उनकी पत्नी और अन्य लोग भी शामिल हो गए. वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स कैबिनेट मंत्री की तारीफ करते हुए अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, जयपुर में जारी हुआ अलर्ट