राजस्थान 10वीं बोर्ड की परीक्षा में नकल का वीडियो वायरल, रिजल्ट आने से पहले जांच कमेटी गठित

राजस्थान बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है, लेकिन अभी 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. 4 अप्रैल को आखिरी पेपर था. ये वीडियो उसी दिन का बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलारना स्टेशन में बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल करते हुए तस्वीर वायरल.

Rajasthan News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा कई प्रयास किए जाते हैं, लेकिन जब जिम्मेदार ही नकल करा रहे हों तो फिर कैसे नकल पर अंकुश लग सकता है. सवाई माधोपुर जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

टीचर करवा रहे नकल

वायरल वीडियो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलारना स्टेशन का है, जिसमें अप्रैल में हुई बोर्ड परीक्षाओं के दौरान शिक्षक और फोटोग्राफर विद्यार्थियों को नकल करा रहे थे. वीडियो में एक शिक्षक विद्यार्थियों को उत्तर बता रहा है, जबकि फोटोग्राफर भी विद्यार्थियों को उत्तर बता रहा है और नकल करा रहा है.

एग्जाम रूम में छात्र-छात्राओं को सवालों के जवाब बताते हुए टीचर.
Photo Credit: NDTV Reporter

कॉपियों की अदला-बदली कर रहे बच्चे

वीडियो में बच्चे भी एक दूसरे की कॉपियां अदला-बदली करते नजर आ रहे हैं. इस लापरवाही का आलम देखकर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और अधिकारियों ने आनन-फानन में वायरल वीडियो की जांच को लेकर एक जांच कमेटी गठित कर दी है.

जिला शिक्षा अधिकारी ने दी जांच का आश्वासन

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरकेश मीना ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही जांच कमेटी बना दी गई है और वायरल वीडियो को लेकर दोषी शिक्षकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि चूंकि परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं और परिणाम भी जल्द ही आने वाला है, इसलिए मामले की जांच करवा कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Advertisement

सवालों के जवाब देने में एक स्टूडेंट की मदद करते हुए कैमरामेन की तस्वीर.
Photo Credit: NDTV Reporter

सोशल मीडिया वायरल हो रही वीडियो

वायरल वीडियो में अध्यापक ने जिंस व चेकदार शर्ट पहन रखी है और हाथ में पर्चा लिए टेबल पर बैठे नजर आ रहे हैं. वो वहीं से बच्चों को बोलकर पेपर हल करवा रहे हैं. इसी तरह परीक्षा में नकल रोकथाम को लेकर लगाए गए फोटोग्राफर, जो चेक शर्ट व जिंस पहने है, छात्राओं के पास जाकर नकल करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- कंवरलाल मीणा की विधानसभा सदस्यता रद्द, अब अंता सीट पर होंगे उपचुनाव

ये वीडियो भी देखें