
Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. अंता से भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा (Kanwar Lal Meena) की विधानसभा सदस्यता को निरस्त कर दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने स्टेट एडवाकेट जनरल (AG) राजेंद्र प्रसाद की रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया और मीणा की सदस्यता को आधिकारिक रूप से रद्द घोषित कर दिया. इस फैसले के बाद एक बार फिर प्रदेश में उपचुनाव (By-election) की स्थिति बन गई है. अंता सीट को अब खाली घोषित किया गया है और नियमों के अनुसार आगामी छह माह के भीतर उपचुनाव कराना जरूरी होगा.
'यह फैसला हमारे दवाब का नतीजा'
राजस्थान विधानसभा में अंता सीट से भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता रद्द होने के फैसले पर अब राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है. कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह फैसला हमारे दबाव का नतीजा है. हमें इसके लिए राज्यपाल से लेकर विधानसभा अध्यक्ष और कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाना पड़ा. अगर सरकार निष्पक्ष होती, तो यह निर्णय बहुत पहले हो जाना चाहिए था. डोटासरा ने यह भी कहा कि यदि कांग्रेस आवाज नहीं उठाती, तो भाजपा इस प्रकरण को लंबे समय तक लटकाए रखती.
सत्यमेव जयते
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) May 23, 2025
कांग्रेस पार्टी के भारी दबाव एवं नेता प्रतिपक्ष @TikaRamJullyINC जी के द्वारा हाई कोर्ट में 'कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट' की अर्जी पेश करने के बाद आखिरकार भाजपा के सजायाफ्ता विधायक कंवर लाल की सदस्यता रद्द करनी पड़ी।
लोकतांत्रिक व्यवस्था में संविधान सर्वोपरि है। कांग्रेस…
देवनानी ने कांग्रेस के आरोपों को किया खारिज
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, 'यह निर्णय पूरी तरह से संविधान और नियमों के तहत लिया गया है. हमने एजी की विधिक राय का इंतजार किया, जैसे ही रिपोर्ट मिली, तुरंत सदस्यता रद्द करने का बुलेटिन जारी कर दिया गया. इसमें न तो कोई चूक हुई, न देरी की गई है.'
अंता विधानसभा सीट पर विपक्ष की नजर
कंवरलाल मीणा को अदालत ने 3 साल की सजा सुनाई गई थी. वो थाने में सरेंडर चुके हैं और फिलहाल जेल में हैं. चूंकि विधानसभा के 200 सदस्यों में वे अब तकनीकी रूप से शामिल नहीं रहे. इस फैसले के साथ विधानसभा की कुल संख्या घटकर 199 रह गई है. विपक्षी दलों की नजर अंता सीट पर है.
ये भी पढ़ें:- कंवरलाल मीणा की सदस्यता रद्द करवाने हाईकोर्ट पहुंचे टीकाराम जूली
ये VIDEO भी देखें