रणथंभौर पार्क में बाघ ने किया अजगर का शिकार, बाघ टी-120 का हुआ मगरमच्छ से सामना; वायरल वीडियो

पार्क भ्रमण के दौरान कई बार ऐसे नजारे सामने आते हैं, जिन्हें देखकर पर्यटक गदगद हो जाते हैं. ऐसे ही दो दृश्य हाल ही में रणथंभौर के जोन तीन और में देखने को मिले.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बाघ ने किया अजगर का शिकार और बाघ टी 120 का मगरमच्छ से हुआ सामना

Ranthambore National Park: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में बने रणथंभौर पार्क में साल भर पर्यटकों का तांता लगा रहता है. रणथंभौर में पर्यटक बाघों की अठखेलियां और अचानक घटित होने वाले वाइल्डलाइफ दृश्यों को देख खासे रोमांचित होते हैं. रणथंभौर के जोन नम्बर तीन में बाघिन रिद्धि टी-124 के नर शावक ने अजगर को अपना शिकार बनाया. वहीं जोन चार में पानी से होकर गुजर रहे बाघ टी-120 का सामना अचानक मगरमच्छ से हो गया. 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इन दोनों ही नजारों के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और लोग इन्हें खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. युवा बाघिन रिद्धि टी-124 अपने तीन शावकों के साथ इस क्षेत्र में विचरण कर रही है. इसके शावकों की उम्र लगभग 17 माह है. जिसके बाद तीन में से एक शावक ने अजगर को अपना शिकार बना लिया. तीनों शावक अपनी मां की देखरेख में शिकार करना सीख रहे हैं. 

Advertisement

अपनी परनानी के पदचिंहों पर चल रहा शावक 

बाघिन रिद्धि का नर शावक अपनी परनानी जो रणथंभौर की सबसे चर्चित और प्रसिद्ध बाघिन टी-16 मछली के पदचिंहों पर चल पड़ा है. पहले बाघिन मछली ने भी रणथंभौर में एक क्रोकोडायल को अपना शिकार बनाया था. जिसके बाद उसे क्रोकोडायल किलर के नाम से भी रणथंभौर में पहचान मिली थी. बाघिन मछली अधिकतर पानी के आसपास ही रहती थी, ऐसे में इसे लेडी ऑफ दा लेक के नाम से भी जाना जाता था. बाघिन मछली की मृत्यु 18 अगस्त 2016 को हुई थी. मछली की बेटी बाघिन कृष्णा टी-19 हैं और उनकी की बेटी ऐरोहेड टी-84 है. ऐरोहेड की बेटी रिद्धि टी-124 है.  

Advertisement

मगरमच्छ से हुआ बाघ का सामना

वहीं रणथंभौर में दूसरी अचंभित करने वाली घटना जोन चार की है. जहाँ विचरण कर रहा बाघ टी-120 पानी से होकर गुजर रहा था. इस दौरान अचानक पानी से निकले मगरमच्छ से उसका सामना हो गया. अकस्मात हुए घटनाक्रम से शांत पानी से जा रहा बाघ मगरमच्छ की तरफ गुर्राता है और अपना रास्ता बदल देता है. वहीं एक बार दिखाई देने के बाद मगरमच्छ भी पानी में ओझल हो गया. मगरमच्छ और बाघ टी 120 का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 220 करोड़ से बनी राजस्थान हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग 3 साल में ही हुई जर्जर, बनाने वाली कंपनी पर केस