रणथम्भौर टाईगर रिजर्व से आई खुशखबरी, बढ़ा बाघों का कुनबा; ट्रेपिंग कैमरे में कैद हुई तस्वीर 

राजस्थान के सवाई माधोपुर में बने रणथम्भौर टाईगर रिजर्व पर्यटकों के बीच बहुत प्रसिद्ध है. वहीं अब सभी वन प्रेमियों के लिए खुशखबरी सामने आई है. टाईगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ गई है. वहीं वन मंत्री ने भी इसके लिए सभी को बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अपने शावकों के साथ जंगल में घूमते हुए बाघिन.

Ranthambore Tiger Reserve News: राजस्थान के सबसे बड़े सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर टाईगर रिजर्व से एक बार फिर वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी सामने आई है. रणथम्भौर की कुंडेरा रेंज में एक बार फिर टाईगर शावकों की किलकारी गूंजी है. रणथम्भौर टाईगर रिजर्व के डीएफओ रामानंद भाकर के मुताबिक रणथंभौर टाईगर रिजर्व की कुण्डेरा रेंज में विचरण करने वाली बाघिन RBT-103 ने दो शावकों को जन्म दिया है.

बाघिन और बाघिन के दोनों शावकों की तस्वीर कुंडेरा रेंज में लगे वन विभाग के फोटो ट्रेप कैमरा कैद हुई है. बाघिन के शावकों की उम्र लगभग 3-5 माह के करीब है. बाघिन RBT-103 ने पहली बार शावकों को जन्म दिया है.

वन विभाग शावकों की कर रहा मॉनिटरिंग

फिलहाल वन विभाग द्वारा बाघिन और दोनों शावकों की सुरक्षा को लेकर फोटो ट्रैप कैमरा के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. डीएफओ रामानंद भाकर के मुताबिक बाघिन‌ RBT-103 रणथंभौर की बाघिन टी-41 की बेटी है.

Advertisement

जिसकी उम्र करीब साढ़े आठ साल है. फिलहाल बाघिन की टेरेटरी रणथम्भौर की कुंडेरा में है. जहां बाघिन और उसके दोनों शावकों की फोटो कैमरा ट्रैप में तस्वीर कैद हुई हैं.

वन मंत्री वन विभाग को दी बधाई

रणथंभौर की बाघिन‌ RBT-103 के शावकों को जन्म की खुशखबरी को राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा ने भी सोशल साइट X पर ट्वीट किया है. उन्होंने सोशल साइट X पर लिखा है कि रणथम्भौर से आई खुशखबरी रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की रेंज कुण्डेरा में मादा बाघ (RBT-103) दो बाघों के साथ कैमरा में ट्रैप हुई है.

बाघिन ने दो शावकों के जन्म देने की पुष्टि हुई है. दोनों शावक की उम्र लगभग 3-5 माह है, मादा बाघ RBT-103 ने प्रथम बार शावकों को जन्म दिया है. शावकों की कैमरा ट्रैप द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. वन मंत्री ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- धोरों की धरती पर घोड़ों की रेस, सबसे तेज 40 KM प्रति घंटे की पकड़ी रफ्तार, कौन रहा विजेता?