Sawan 2025: डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने की महिलाओं के साथ पूजा...

दिया कुमारी श्रावण मास में लहरिये की साड़ी पहनकर कर विशेष पूजा अर्चना करती नजर आई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूजा करती डिप्टी सीएम दिया कुमारी

Shravan 2025: श्रावण मास की पावन शुरुआत पर पूरे देश में भगवान शिव की पूजा अर्चना और अभिषेक भक्तों के द्वारा किया जा रहा है. प्रदेश के कई मंदिरों के अंदर इस दौरान भक्तों की काफी ज्यादा भीड़ देखी गई. इस दौरान भगवान शिव की आराधना करते हुए प्रदेश के कई नेता भी नजर आए. प्रदेश की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी श्रावण मास में लहरिये की साड़ी पहनकर कर विशेष पूजा अर्चना करती नजर आई.

राजधानी जयपुर में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सिटी महल स्थित "श्री राजराजेश्वर" शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का दुग्ध और जल से अभिषेक कर प्रदेशवासियों के लिए सुख-शांति और समृद्धि की कामना की.

दिया कुमारी के साथ कई महिलाओं ने की पूजा

सुबह के समय मंदिर में वेदों के पवित्र मंत्रों की ध्वनि गूंजी, परंपराओं का निर्वहन करते हुए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पूरे श्रद्धाभाव से भोलेनाथ का पूजन किया. मंदिर परिसर शिव आराधना और भक्ति भाव से सराबोर हो उठा. पूजा के दौरान उन्होंने हाथ में जलकलश लेकर शिवलिंग का रूद्राभिषेक किया और पूरे विधि-विधान से भगवान शिव की आरती की.

इस विशेष अवसर पर अनेक महिलाओं और कन्याओं ने भी पूजा में भाग लिया. इस दौरान महिलाओं ने राजस्थानी लहरिये की ड्रेस पहनकर भगवान शिव की पूजा करने के लिए पहुंची. फूलों की खुशबू, धूप-दीप की लौ, मंत्रोच्चार और घंटियों की मधुर ध्वनि के बीच माहौल अत्यंत आध्यात्मिक रहा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- जयपुर का वायरल युवक... पानी में मोबाइल डूबने के बाद रोया था खूब, जानें उसके बारे में सबकुछ

'मंगलसूत्र तोड़ा, सोने की चेन खींची, बहुत मारा' खाटूश्यामजी में आंसू बहाती महिलाओं ने सुनाई आपबीती