Khatushyamji: खाटूश्यामजी में भक्त नालों के बीच से गुजरने को मजबूर, भारी बारिश से सड़कें बनीं दरिया

Rajasthan: बरसात के इस दौर से सड़कों पर रींगस के नीचले इलाके पूरी तरह पानी से भर गए हैं. ऐसे में खाटूश्यामजी जाने वाले लोग बारिश के मौसम में गंदे नालों के बीच से गुजरने पर मजबूर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rain in Khatushyamji: राजस्थान के कई हिस्सों में जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं. रींगस में खाटूश्यामजी जाने वाले मार्ग का भी हाल कुछ ऐसा ही है. इस जलभराव से सड़कें दरिया में तब्दील हो गई हैं. खाटू जाने वाले भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, सीकर जिले समेत शेखावाटी में बारिश का झमाझम दौर जारी है. अल सुबह शुरू हुए बरसात के इस दौर से सड़कों पर रींगस के नीचले इलाके पूरी तरह पानी से भर गए हैं. ऐसे में खाटूश्यामजी जाने वाले लोग बारिश के मौसम में गंदे नालों के बीच से गुजरने पर मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें-: Khatushyamji viral video: खाटूश्यामजी में एक बार फिर श्रद्धालुओं पर भारी बारिश में बरसाईं लाठियां, बचने के लिए चीखती रहीं महिलाएं

किसानों के चेहरे खिले

हालांकि, रींगस और खाटूश्यामजी में लगभग 10 दिन बाद आज हुई इस झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है. वहीं, लोगों का मानना है कि सावन के पहले दिन बारिश होने से अब पूरे सावन लगातार बारिश होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि जल स्तर भी बढ़ सकता है.

14 जुलाई तक तेज बारिश का अलर्ट

आज सुबह सीकर शहर, रींगस सहित आसपास के इलाकों में घने बादल छाने और तेज बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो चुका है. सुबह करीब 9 बजे बाद 10 मिनट तक तेज बारिश हुई. सीकर में अभी 14 जुलाई तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ज्यादातर समय आसमान में बादल छाए रहेंगे.

Advertisement

वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, 11 जुलाई को सुबह चार 4 बजे से लेकर 7 बजे तक जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, कोटा, दौसा, झुंझुनू, चूरू, श्रीगंगानगर, अजमेर, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, बूंदी, झालावाड़, हनुमानगढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बारिश ने मचाया हाहाकार, IMD ने 11 से 14 जुलाई तक भारी बारिश का जारी किया अलर्ट

Advertisement

Topics mentioned in this article