
Rain in Khatushyamji: राजस्थान के कई हिस्सों में जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं. रींगस में खाटूश्यामजी जाने वाले मार्ग का भी हाल कुछ ऐसा ही है. इस जलभराव से सड़कें दरिया में तब्दील हो गई हैं. खाटू जाने वाले भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, सीकर जिले समेत शेखावाटी में बारिश का झमाझम दौर जारी है. अल सुबह शुरू हुए बरसात के इस दौर से सड़कों पर रींगस के नीचले इलाके पूरी तरह पानी से भर गए हैं. ऐसे में खाटूश्यामजी जाने वाले लोग बारिश के मौसम में गंदे नालों के बीच से गुजरने पर मजबूर हैं.
किसानों के चेहरे खिले
हालांकि, रींगस और खाटूश्यामजी में लगभग 10 दिन बाद आज हुई इस झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है. वहीं, लोगों का मानना है कि सावन के पहले दिन बारिश होने से अब पूरे सावन लगातार बारिश होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि जल स्तर भी बढ़ सकता है.
14 जुलाई तक तेज बारिश का अलर्ट
आज सुबह सीकर शहर, रींगस सहित आसपास के इलाकों में घने बादल छाने और तेज बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो चुका है. सुबह करीब 9 बजे बाद 10 मिनट तक तेज बारिश हुई. सीकर में अभी 14 जुलाई तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ज्यादातर समय आसमान में बादल छाए रहेंगे.
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, 11 जुलाई को सुबह चार 4 बजे से लेकर 7 बजे तक जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, कोटा, दौसा, झुंझुनू, चूरू, श्रीगंगानगर, अजमेर, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, बूंदी, झालावाड़, हनुमानगढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बारिश ने मचाया हाहाकार, IMD ने 11 से 14 जुलाई तक भारी बारिश का जारी किया अलर्ट