पेट्रोल पंप के पास खड़ी स्‍कूल बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगने के समय बस में कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. पुल‍िस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर के स्कूल बस में लगी आग.

चौमू कस्बे में शन‍िवार देर रात एक निजी स्कूल की बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना रींगस रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास की है, जहां AN पब्लिक स्कूल की बस खड़ी हुई थी. देर रात करीब 11 बजे अचानक बस के पिछले हिस्से से धुआं उठना शुरू हुआ, जो देखते ही देखते तेज लपटों में बदल गया. देर रात का समय होने के चलते गश्त पर निकली स्थानीय पुलिस टीम ने घटना को देखा और तुरंत ही दमकल विभाग को सूचना दी.

बस जलकर राख 

दमकल की टीम कुछ ही समय में मौके पर पहुंच गई, और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दमकल विभाग के AFO जय जांगिड़ ने बताया कि अगर आग पर समय रहते नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो पास में स्थित पेट्रोल पंप भी इसकी चपेट में आ सकता था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. दमकल कर्मियों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

शॉर्ट-सर्किट की संभावना 

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. शुरुआत में इसे शॉर्ट-सर्किट की संभावना जताई जा रही है, लेकिन पुख्ता कारणों के लिए तकनीकी जांच की जा रही है. हालांकि, किसी के द्वारा आग लगाए जाने की भी संभावनाएं हैं, जो जांच के बाद ही सामने आ पाएगी. किस प्रकार खड़ी बस में अचानक आग लग गई.

पुलिस कर रही जांच 

घटना के बाद स्कूल प्रशासन को सूचना दे दी गई है, और पुलिस ने भी मामले जांच शुरू कर दी है. फिलहाल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वाहन खड़े करते समय सुरक्षा मानकों का पालन करें, और समय-समय पर जांच कराएं, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  राजस्‍थान में झमाझम बार‍िश का अलर्ट, जानें अपने ज‍िले के मौसम का हाल