राजस्थान में 16 जनवरी तक स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टी, जानें कौन-कौन से जिलों में आया आदेश

राजस्थान में 13-14 जनवरी तक कई जिलों में स्कूल की छुट्टियां शीत लहर और बारिश को देखते हुए बढ़ाई गई थी. लेकिन अब कई जिलों में फिर से 16 जनवरी तक छुट्टी बढ़ाने की खबर सामने आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan School Closed Till 16 January: राजस्थान में शीत लहर का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. क्योंकि प्रदेश के कई जिलों में लगातार स्कूल की छुट्टियां बढ़ाई जा रही है. शीत कालीन अवकाश के बाद से लगातार कई जिलों में छुट्टियों की घोषणा की जा रही. इसके साथ अलग-अलग जिलों में छुट्टियों की तारीख भी बढ़ाने का अपडेट सामने आ रहा है.

राजस्थान में 13-14 जनवरी तक कई जिलों में स्कूल की छुट्टियां शीत लहर और बारिश को देखते हुए बढ़ाई गई थी. लेकिन अब कई जिलों में फिर से 16 जनवरी तक छुट्टी बढ़ाने की खबर सामने आ रही है.

Advertisement

बूंदी में 16 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान

जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 16 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान किया है. हालांकि यहां कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल में छुट्टी की गई है. जबकि अन्य कक्षा के छात्र और स्कूल स्टॉफ स्कूल आएंगे. वहीं यह भी निर्देश दिया गया है कि अगर कोई इस निर्देश की अवहेलना करता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

डूंगरपुर में भी 16 जनवरी तक छुट्टी

डूंगरपुर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने मंगलवार को आदेश जारी कर 16 जनवरी तक स्कूल में छुट्टी की घोषणा की है. यहां आंगनवाड़ी केंद्र समेत कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए सरकारी और गैर सरकारी स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है. यह छुट्टी केवल छात्रों के लिए दिया गया है.

Advertisement

अजमेर में 16 जनवरी तक स्कूल की छुट्टी

अजमेर के जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले में शीतलहर शुरू होने व इसके असर के कारण तापमान में गिरावट होना संभावित है. जिले में ठंड के प्रकोप को देखते हुए 16 जनवरी तक कक्षा 1 से 8वीं तक सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. जबकि 10 बजे से कक्षा 9 से 12 तक समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों की कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित रहेगी. अवकाश के दौरान कक्षा संचालन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

बता दें, सवाई माधोपुर के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों की 13 से 16 जनवरी तक छुट्टियां की गई हैं. जबकि जोधपुर में 15 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया गया है. 

अन्य जिलों से आदेश आते ही यहां अपडेट की जाएगी....

यह भी पढ़ेंः मदन दिलावर के फैसले से राजस्थान के शिक्षकों में मचेगा बवाल, कहा- छात्र हुए फेल तो शिक्षकों का होगा मूल्यांकन