School Holiday: राजस्थान में इन 11 जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित, भारी बारिश के चलते प्रशासन का फैसला

राजस्थान में भारी बारिश से कई इलाकों में हाल बेहाल हो गए हैं. जल भराव और बाढ़ जैसी स्थिति के चलते कई गांवों का संपर्क कट गया है. मंगलवार (29 जुलाई) को कई जिलों में फिर से भारी बारिश का अलर्ट है. ऐसे में प्रदेश के 11 जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में 11 जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित. (फाइल फोटो)

Rajasthan School Holiday: राजस्थान में हुई मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई. सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद जयपुर में हालात काफी खराब हो गए. सड़क से लेकर अस्पताल तक हर जगह पानी ही पानी नजर आया. जलभराव के चलते जयपुर की अलग-अलग सड़कों पर लंबा जाम लग गया और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी है. मौसम विभाग ने मंगलवार को राजस्थान के करीब 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश के 11 जिलों में मंगलवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. इस दौरान बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेंगे.

बारिश से उफान पर नदियां

अधिकारियों ने बताया कि नदियों के उफान पर होने के कारण चंबल, कालीसिंध और बनास नदी पर बने बांधों के गेट खोल दिए गए. ऊपर लगातार हो रही बारिश ने लोगों के सामने और मुसीबत खड़ी कर दी है. प्रदेश के जिलों में भारी जलभराव हो गया है. जयपुर में तो बारिश के बाद वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए.

Advertisement

कई जगह बाढ़ की स्थिति

जलभराव और बाड़ जैसी स्थिति के बीच सिरोही में केराल नदी की पुलिया पर निजी स्कूल बस फंस गई. बस में 35 बच्चे सवार थे. चित्तौड़गढ़ में बेड़च नदी का पुल पार करते समय दो बाइक सवार बह गए. भीलवाड़ा के बिजोलिया इलाके में जलभराव के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए जहां एक सड़क पर नाव चलती देखी गई. जबकि एरू नदी के पुल पर पांच फुट तक पानी भर गया. झालावाड़ में भी भारी बारिश के कारण करीब आधा दर्जन गांवों में हालात खराब हैं.

Advertisement
मौसम विभाग ने मंगलवार को राजस्थान के 3 जिलों में भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया है तो 5 जिलों में भारी बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' है, जबि प्रदेश के 19 जिलों में 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है.

इन 11 जिलों के स्कूलों में छुट्टी

बारिश को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने 11 जिलों में मंगलवार (29 जुलाई) को स्कूलों की छुट्टी घोषित की है. इनमें झालावाड़, कोटा, चित्तौड़गढ़, टोंक, भीलवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, धौलपुर, सलूंबर, बांसवाड़ा और अजमेर शामिल हैं.

Advertisement

30-31 जुलाई को भी भारी बारिश का अनुमान

जयपुर में 29 जुलाई को मेघगर्जन के साथ भारी बारिश का अनुमान है, जबकि 30-31 जुलाई को हल्की बारिश और इसके बाद 01 और 02 अगस्त को जयपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई. इसके अलावा 30-31 जुलाई को भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है, जबकि बीकानेर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें- 

राजस्थान के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज बरसात से जयपुर में बुरा हाल; सड़कों पर लंबा जाम

Rajasthan: काले और ज़हरीले पानी में डूबा बालोतरा का अराबा पुरोहितान, गांव वालों को खाली करने का आदेश