Rajasthan School Holiday: राजस्थान में हुई मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई. सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद जयपुर में हालात काफी खराब हो गए. सड़क से लेकर अस्पताल तक हर जगह पानी ही पानी नजर आया. जलभराव के चलते जयपुर की अलग-अलग सड़कों पर लंबा जाम लग गया और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी है. मौसम विभाग ने मंगलवार को राजस्थान के करीब 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश के 11 जिलों में मंगलवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. इस दौरान बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेंगे.
बारिश से उफान पर नदियां
अधिकारियों ने बताया कि नदियों के उफान पर होने के कारण चंबल, कालीसिंध और बनास नदी पर बने बांधों के गेट खोल दिए गए. ऊपर लगातार हो रही बारिश ने लोगों के सामने और मुसीबत खड़ी कर दी है. प्रदेश के जिलों में भारी जलभराव हो गया है. जयपुर में तो बारिश के बाद वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए.
कई जगह बाढ़ की स्थिति
जलभराव और बाड़ जैसी स्थिति के बीच सिरोही में केराल नदी की पुलिया पर निजी स्कूल बस फंस गई. बस में 35 बच्चे सवार थे. चित्तौड़गढ़ में बेड़च नदी का पुल पार करते समय दो बाइक सवार बह गए. भीलवाड़ा के बिजोलिया इलाके में जलभराव के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए जहां एक सड़क पर नाव चलती देखी गई. जबकि एरू नदी के पुल पर पांच फुट तक पानी भर गया. झालावाड़ में भी भारी बारिश के कारण करीब आधा दर्जन गांवों में हालात खराब हैं.
इन 11 जिलों के स्कूलों में छुट्टी
बारिश को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने 11 जिलों में मंगलवार (29 जुलाई) को स्कूलों की छुट्टी घोषित की है. इनमें झालावाड़, कोटा, चित्तौड़गढ़, टोंक, भीलवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, धौलपुर, सलूंबर, बांसवाड़ा और अजमेर शामिल हैं.
30-31 जुलाई को भी भारी बारिश का अनुमान
जयपुर में 29 जुलाई को मेघगर्जन के साथ भारी बारिश का अनुमान है, जबकि 30-31 जुलाई को हल्की बारिश और इसके बाद 01 और 02 अगस्त को जयपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई. इसके अलावा 30-31 जुलाई को भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है, जबकि बीकानेर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें-
राजस्थान के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज बरसात से जयपुर में बुरा हाल; सड़कों पर लंबा जाम
Rajasthan: काले और ज़हरीले पानी में डूबा बालोतरा का अराबा पुरोहितान, गांव वालों को खाली करने का आदेश