विज्ञापन

Rajasthan: काले और ज़हरीले पानी में डूबा बालोतरा का अराबा पुरोहितान, गांव वालों को खाली करने का आदेश 

रासायनिक व दूषित पानी की समस्या करीब 15 साल से है इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है. जोधपुर जिले धवा गांव के बाद यह पानी बालोतरा के डोली, अराबा और कल्याणपुर तक लोगो की परेशानी का कारण बन हुआ है.

Rajasthan: काले और ज़हरीले पानी में डूबा बालोतरा का अराबा पुरोहितान, गांव वालों को खाली करने का आदेश 

Balotara News: बालोतरा जिले की कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अराबा दुदावता की ओर से एक आम सूचना से वहां रहने वाले लोग असमंजस में हैं. सूचना में राजस्व गांव अराबा पुरोहितान के निवासियों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई है कि जोधपुर से आ रहा रासायनिक व प्रदूषित पानी का बहाव अब तेज हो चुका है, जिससे घरों में पानी भरने का खतरा है. इस सूचना के अनुसार ग्रामीणों से कहा गया है कि वे तुरंत अपने घरों को खाली कर दें और सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जाएं.

ग्राम पंचायत ने साफ लिखा है कि हालात इतने गंभीर हो सकते है कि यदि समय रहते लोग अपने घर खाली नहीं करेंगे, तो प्रशासन उनकी सुरक्षा की गारंटी नहीं ले पाएगा. यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि घर खाली करने की पूरी जिम्मेदारी ग्रामीणों की होगी, प्रशासन केवल चेतावनी और सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराने तक ही सीमित रहेगा.

सुरक्षित ठिकानों के लिए पंचायत ने पांच स्थान चिह्नित किए हैं, जहां ग्रामीण अस्थायी रूप से ठहर सकते हैं-

1. सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय अराबा दुदावता

2. सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय अराबा दुदावता

3. सामुदायिक भवन अराबा बस्ती

4. नाईक परिवार का घर, अराबा दुदावता

5. माजिसा माता मंदिर परिसर, अराबा दुदावता

मानसून के दिनों में डेढ़ दशक से हर साल यही हालात

रासायनिक व दूषित पानी की समस्या करीब 15 साल से है इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है. जोधपुर जिले धवा गांव के बाद यह पानी बालोतरा के डोली, अराबा और कल्याणपुर तक लोगो की परेशानी का कारण बन हुआ है. यह हालात केवल एक गांव तक सीमित नहीं हैं. जोधपुर से निकलने वाला रासायनिक अपशिष्ट पानी बालोतरा के इन गांवों के लिए स्थायी संकट बन चुका है. अब यह पानी खेती, पेयजल और पशुओं तक को प्रभावित कर रहा है.मानसून में बरसाती पानी के साथ रासायनिक पानी के बहाव में हो जाती है बढ़ोतरी.

अराबा गांव की स्कूल बंद, ग्राम पंचायत भवन में हो रही संचालित

बरसाती पानी व प्रदूषित पानी के भराव के कारण अराबा गांव की उच्च माध्यमिक स्कूल में पिछले 15 दिनों से पानी भरा हुआ है, जिसके कारण अब उसे ग्राम पंचायत के पुराने भवन में संचालित किया जा रहा है. वहीं डोली के साथ अब अराबा ग्राम पंचायत के चारों ओर इस पानी का भराव हो रहा है. इसकी निकासी के लिए हालांकि एक अस्थाई चैनल बनाया गया है जो नाकाफी है.

यह भी पढ़ें - रतनगढ़ में जहां शहीद हुए थे पायलट ऋषिराज, उस मिट्टी को नमन करने पहुंचा परिवार; देर तक रोती रही मां

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close