School Closed: जोधपुर में भारी बारिश को देखते हुए आज (28 अगस्त) को स्कूल और कोचिंग बंद रहेंगे. यह आदेश केवल स्टूडेंट्स के लिए है, बाकी स्टाफ को जाना होगा. एक दिन के लिए अवकाश घोषित किया गया है. यह निर्णय जल भराव और आपदा की आशंका को देखते हुए लिया गया है.
एडीएम अंजुमन ताहिर ने जानकारी दी कि जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 व 34 के तहत यह आदेश जारी किए हैं.
कोचिंंग और आंगनबाड़ी केंद्र में छुट्टी
आदेश के अनुसार, सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल, कोचिंग संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र 28 अगस्त को बंद रहेंगे. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, जोधपुर और आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है.
टोंक और बूंदी में 27 अगस्त को थी छुट्टी
टोंक और बूंदी जिले के स्कूलों में 27 अगस्त को भी छुट्टी थी. मौसम को देखता हुए जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किया था. केवल बच्चों की ही छुट्टी थी. स्टाफ की छुट्टी नहीं थी. यह निर्णय राजस्थान में भारी बारिश को देखते हुए लिया गया था. जयपुर, बीकानेर सहित कई जिलों में 25 और 26 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी थी.
जोधपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर जिले और आसपास के क्षेत्रों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. आकाशीय बिजली तेज सतही हवा आने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: दो बेटियों के बाद पैदा हुआ बेटा... मंदिर दर्शन को जा रहा पूरा परिवार लूनी नदी में डूबा