राजस्थान में 12 जनवरी से फिर स्कूल में छुट्टी का ऐलान, फिर बढ़ रहा शीतलहर का प्रकोप

राजस्थान में शीतलहर की वजह से पहले 10 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया था. लेकिन अब रविवार के बाद सोमवार (12 जनवरी) से फिर स्कूल बंद करने के निर्देश जारी होने लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में 12 जनवरी से फिर स्कूल बंद

Rajasthan School Closed: राजस्थान में शीतलहर का सितम जारी है. पूरे प्रदेश में कंपकंपा देने वाली ठंड देखने को मिल रहा है और इससे राहत भी मिलते नहीं दिख रही है. ऐसे में नौनिहालों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए राजस्थान के कई जिलों में फिर से स्कूल की छुट्टी का ऐलान किया जा रहा है. इससे पहले 10 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया था. लेकिन अब रविवार के बाद सोमवार (12 जनवरी) से फिर स्कूल बंद करने के निर्देश जारी होने लगे हैं. जिलाधिकारी स्कूल को बंद करने के निर्देश जारी कर रहे हैं.

जयपुर में स्कूल बंद का ऐलान

शीतलहर और ठंड के कारण कक्षा प्री प्राइमरी से पांचवीं तक जयपुर में 12 और 13 जनवरी को स्कूल में छुट्टी का ऐलान किया गया है. जबकि स्कूल में शिक्षकों और बाकी स्टॉफ को तय समयनुसार आना होगा.

जालोर में स्कूल बंद करने का ऐलान

जिले में काफी ठंड पड़ रही है और शीतलहर को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनज़र प्री-प्राइमरी से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए 12 जनवरी से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. जिला प्रशासन/शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस अवधि में संबंधित कक्षाओं के लिए सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा. ठंड के प्रकोप को देखते हुए यह निर्णय एहतियातन लिया गया है. हालांकि, शिक्षक एवं अन्य स्टाफ के संबंध में आदेश यथावत लागू रहेंगे.  मौसम की स्थिति के अनुसार आगे आवश्यक निर्णय लिया जाएगा.

सीकर में भी स्कूल बंद करने का निर्देश

सीकर में तेज सर्दी की वजह से कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कक्षा पांचवीं तक के स्कूल की 17 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान किया है. सीकर में तापमान 3.4 डिग्री तक पहुंच चुका है. हालांकि कक्षा 6 से 12 तक के छात्र 11 बजे से 4 बजे तक स्कूल करेंगे.

Advertisement

दौसा जिले में 12 जनवरी को स्कूल बंद

दौसा जिले में भी स्कूल बंद का ऐलान किया गया है. जिला कलेक्टर के आदेश के अनुसार 12 जनवरी को 8वीं कक्षा तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है. हालांकि स्टॉफ स्कूल में उपस्थिति दर्ज करवाएंगे.

अन्य जिलों के स्कूल के आदेश आते ही अपडेट किए जाएंगे...

यह भी पढ़ेंः जोधपुर के प्राइवेट स्कूल की मान्यता हुई रद्द, सरकारी जमीन पर कब्जा कर चला रहे थे मदरसा और हॉस्टल

Advertisement