जयपुर ग्रामीण चौमूं क्षेत्र में निजी स्कूल संचालक सरकारी अधिकारियों के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. बारिश से बने हालात को देखते हुए सडीएम और बीईईओ ने सभी स्कूलों को अवकाश रखने के आदेश दिए थे, लेकिन इन आदेशों की खुली अवहेलना करते हुए चौमूं क्षेत्र के कई निजी और सरकारी विद्यालय सोमवार को खुले रहे. सुबह-सुबह बच्चे बैग टांगकर स्कूल जाते नजर आए.
आसपास इलाकों में भरा पानी
भारी बारिश के कारण चौमूं और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह जलभराव, कीचड़ और रास्तों की हालत खराब है. ऐसे में बच्चों का स्कूल आना-जाना खतरे से खाली नहीं है. इसके बाद विद्यालय प्रबंधन ने ना केवल आदेशों की अनदेखी की, और अवकाश घोषित नहीं किया. लोगों का कहना है कि प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर छुट्टी घोषित की थी. लेकिन, कुछ स्कूल संचालक अपनी मनमर्जी पर उतरे हुए हैं.
अभिभावकों ने उठाए सवाल
यह रवैया ना केवल नियमों की धज्जियां उड़ाता है, बल्कि मासूम बच्चों की जिंदगी को भी खतरे में डालता है. अभिभावकों और ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं कि जब जिम्मेदार अधिकारी छुट्टी का आदेश जारी कर चुके हैं, तो इन स्कूलों पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? क्या प्रशासन सिर्फ कागजों में आदेश जारी कर इतिश्री कर रहा है, या फिर वाकई में नियम तोड़ने वाले स्कूलों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे?
बाद में स्कूल बंद कर दिए
एसडीएम दिलीप राठौड़ ने कहा कि आदेश जारी किया गया था. इसका ऑब्जेक्टिव ये है कि झालावाड़ में जो हादसा हुआ, उसके बाद ऐसी स्थिति ना होने पाए. कल देर रात तिगरिया और आसपास के गांवों में जलभराव की स्थिति दयनीय थी. देर रात को आदेश जारी किए गए. सभी सरकारी विद्यालय बंद थे, कुछ निजी विद्यालयों तक देरी से जानकारी पहुंची लेकिन बाद में स्कूल बंद कर दिए गए.
राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी
राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में रविवार रात से हो रही बारिश सोमवार को भी थमी नहीं है. मौसम विभाग ने आज 32 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश की चेतावनी के चलते जोधपुर, झुंझुनूं, टोंक, अलवर और कोटपूतली-बहरोड़ में सोमवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. आदेश के अनुसार प्री-प्राइमरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा जबकि कर्मचारियों को तय समय पर उपस्थित होना होगा.
जालोर में 165 एमएम हुई बारिश
24 घंटे में राज्यभर में जोरदार बारिश हुई. सबसे अधिक वर्षा जालोर में 165 मिलीमीटर दर्ज की गई. झालावाड़ के रायपुर में 140, गंगधार में 115 और करौली के टोड़ाभीम में 101 मिलीमीटर बारिश हुई. जयपुर में शनिवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार तक रुक-रुककर जारी रहा और करीब तीन इंच पानी दर्ज हुआ.
यह भी पढ़ें: किशनगढ़ के इस गांव में चलता था कोठा, उम्र के अनुसार लड़कियों के अलग-अलग रेट; पुलिस ने 15 को पकड़ा