
अजमेर के किशनगढ़ में पुलिस ने एक बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश किया. जयपुर हाईवे पर बड़गांव स्थित नटो की ढाणी में लंबे समय से चल रहे अवैध कोठे पर पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान 10 युवक और 5 युवतियों को हिरासत में लिया. यहां जिस्मफरोशी से लेकर लूटपाट तक होती थी. थानाधिकारी भीकाराम काला ने बताया कि यहां पर अवैध काम होते थे. दबिश के दौरान अचानक भगदड़ मच गई, और पुलिस को स्थिति संभालने में समय लगा. मौके पर मौजूद युवतियों ने अपनी पहचान बताने से इंकार कर दिया, और आईडी दिखाने से भी मना कर दिया. कड़ाई से पूछताछ पर नाम बताया.
पुलिस ने 15 लोगों को पकड़ा
पुलिस ने बूंदी की नीलम (30) पुत्री रमेश नट, शबनम (25) पुत्री पहलवान नट, सन्तरा (35) पुत्री रोडया कंजर, बीमा बाई (22) पुत्री रोडया कंजर, मकराना के मुकेश (19) पुत्र बावर जी बावरी, राकेश (25) पुत्र विजयपाल बावरी, अशोक (22) पुत्र नेमीचंद नायक, रतन (19) पुत्र औकार लोहार, विजय (21) पुत्र बाबूलाल बावरी, सुनील (18) पुत्र श्रवण बावरी, टोंक की करीना (24) पुत्री ताराचंद कंजर, अजमेर के रवि मेघवंशी (25) पुत्र कन्हैयालाल, परबतसर के नेमाराम (22) पुत्र बीरमाराम बावरी, आजाद नगर मदनगंज के गणेश (18) पुत्र पुष्कर सरगरा और धाबाई पुराना शहर के दामोदर (25) पुत्र कंवरीलाल खटीक को पकड़ा है.
सभी लड़कियों से रेट फिक्स होते थे
सभी के लड़कियों रेट फिक्स होते थे. 500 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक में लड़कियां मिलती थीं. यहां के रहने वाले परिवार ने कलंक के डर से परेशान रहते थे. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस धंधे की वजह से बड़गांव के पास स्थित स्कूल के बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा था, क्योंकि स्कूल महज 200 मीटर की दूरी पर है.
पुलिस की कार्रवाई पर लोगों में राहत
दरअसल, ग्रामीण लंबे समय से इस अवैध गतिविधि की शिकायत कर रहे थे, लेकिन कार्रवाई अब जाकर हुई. पुलिस की रेड के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, और कहा कि अब गांव का वातावरण सामान्य हो सकेगा.
यह पूरी कार्रवाई एडिशनल एसपी दीपक शर्मा और सीओ सिटी आईपीएस अजय सिंह राठौड़ के निर्देशन में हुई.थानाधिकारी भीखाराम काला की सुपरविजन में कांस्टेबल गणेश और सुखदेव ने मौके पर दबिश दी. थानाधिकारी भीकाराम काला ने साफ कहा कि इस तरह के अवैध कारोबार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.
सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी
एडिशनल एसपी दीपक शर्मा का कहना है कि जिले में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाली गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस की इस रेड के बाद ग्रामीणों का कहना है कि अब उन्हें गांव में शांति और सुरक्षा की उम्मीद जगी है.
किशनगढ़ से सनी उमरिया की रिपोर्ट पढ़ें...
यह भी पढ़ें: कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटी, 1 सितंबर से प्रभावी