SDM हनुमान राम की हुई कोर्ट में पेशी, डमी कैंडिडेट मामले में बड़े खुलासे के लिए SOG रिमांड पर करेगी पूछताछ

SI परीक्षा 2021 मामले में बड़े खुलासे के लिए SOG एसडीएम हनुमान राम से पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि SDM से पूछताछ में कई अहम तथ्य सामने आ सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

SDM Hanuman Ram: राजस्थान के जैसलमेर स्थित फतेहगढ़ के SDM हनुमान राम को SOG ने बुधवार (9 अप्रैल) को हिरासत में लिया था. वहीं SOG ने SDM को गुरुवार (10 अप्रैल) को कोर्ट में पेश किया. इसके साथ ही SOG को एक दिन का SDM का रिमांड दिया गया है. अब इस मामले में बड़े खुलासे के लिए SOG एसडीएम हनुमान राम से पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि SDM से पूछताछ में कई अहम तथ्य सामने आ सकते हैं. SDM हनुमान राम पर आरोप है कि एसआई परीक्षा 2021 में डमी कैंडिडेट के रूप में नरपतराम नाम के शख्स की जगह एग्जाम में बैठे थे.

बताया जा रहा है कि SOG अब एक दिन SDM हनुमान राम से SI भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर पूछताछ करेगी. वहीं SDM के साथ पूछताछ के वक्त पहले से गिरफ्तार नरपतराम और इंद्रा उनके सामने ही होगी. नरपतराम ने ही डमी कैंडिडेट के रूप में SDM हनुमान राम का नाम लिया था. वहीं इंद्रा खुद डमी कैंडिडेट बनी थी. बता दें इंद्रा नरपतराम की पत्नी है.

Advertisement

2021 RAS एग्जाम में सफल हुए थे हनुमान राम

RAS परीक्षा 2021 में हनुमान राम ने सफलता हासिल की थी. उसने इस परीक्षा में 22वां रैंक हासिल किया था. इससे पहले हनुमान राम साल 2018 में सांख्यिकी विभाग में भी चयनित हुआ था. इसी दौरान उसने RAS परीक्षा की तैयारी कर रहा था. उसने दूसरे प्रयास में RAS परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए 22वां रैंक पाया था. हनुमान राम की जगहों पर SDM के रूप में सेवाएं दे चुका है.

Advertisement

हनुमान राम फतेहगढ़ में 11 फरवरी 2025 से SDM पद को संभाल रहा है. जबकि पहले चितलवाना, बागोड़ा और शिव में भी वह SDM पद को संभाल चुका है.

Advertisement

नरपतरा की पत्नी इंद्रा भी बनी थी डमी कैंडिडेट

बताया जा रहा है कि नरपतराम की पत्नी इंद्रा भी डमी कैंडिडेट बनी थी. उसने हरखू जाट नाम के उम्मीदवार के जगह पर परीक्षा दी थी. हालांकि उसने खुद का भी एग्जाम दिया था. लेकिन हरखू जाट पास हो गई लेकिन इंद्रा इंटरव्यू में फेल हो गई थी.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: 10वीं बोर्ड एग्जाम की कॉपी स्टूडेंट्स से चेक कराईं! RBSE ने लिया संज्ञान, आरोपी टीचर ने पूछताछ में बताई ये कहानी