
Rajasthan News: दसवीं बोर्ड एग्जाम की कॉपी स्टूडेंट्स से चेक कराने वाली शिकायत मिलते ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हरकत में आ गया है. गुरुवार दोपहर अलवर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रिंसिपल से मामले की जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट सब्मिट करने के लिए कहा है. इस वजह से महावीर जयंती पर छुट्टी के दिन ही प्रिंसिपल और टीचर ओमप्रकाश सैनी स्कूल पहुंच गए हैं और रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हुए हैं. आरोपी शिक्षक से भी सवाल-जवाब हुए हैं, लेकिन शिक्षक ने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उनका कहना है कि यह कॉपियां बैग में थी, जिन्हें केवल काउंटिंग के लिए निकला था.
अलवर के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल का मामला
यह घटना अलवर रेलवे स्टेशन के पास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की है. तस्वीरों में वरिष्ठ गणित शिक्षक ओमप्रकाश सैनी द्वारा छात्र-छात्राओं से उत्तर पुस्तिकाएं जांचते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि बोर्ड की स्पष्ट गाइडलाइंस के अनुसार, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन केवल अधिकृत शिक्षकों द्वारा ही किया जाना चाहिए. इस वजह से अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने बोर्ड प्रशासक को शिकायत भेजी थी और संबंधित शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने इसे नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ करार दिया था.
टीचर के दोषी मिलने पर होगी डीबार की कार्रवाई
वहीं बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा का कहना है कि शिकायत की जांच करवाई जा रही है. यदि शिक्षक दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें डीबार करने सहित सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है. बताते चलें कि 26 मार्च को राज्यभर में आयोजित गणित परीक्षा में लगभग 10 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था. वर्तमान में प्रदेशभर के 26 केंद्रीकृत केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है, वहीं कई शिक्षकों को घर पर मूल्यांकन की अनुमति भी दी गई है. अभी आंसर शीट का मूल्यांकन पूरा होने के बाद बोर्ड रिजल्ट भी घोषित होना है.
ये भी पढ़ें:- ब्रह्माकुमारीज संस्थान में दादियों के युग का अंत, पंचतत्व में विलीन हुआ दादी रतनमोहिनी का पार्थिव शरीर
ये VIDEO भी देखें