SDM ने डॉक्टरों से किया अभद्र व्यवहार, सड़क पर उतरे नाराज चिकित्सक; कार्य बहिष्कार की चेतावनी

राजस्थान के बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने SDM यथार्थ शेखर पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया और विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही माफी न मिलने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने SDM यथार्थ शेखर पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है.

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारी और चिकित्सकों के बीच तनाव की स्थिति बन गई है. बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शनिवार शाम सड़कों पर उतर आए और जिला कलेक्टर के आवास पर पहुंचकर विरोध जताया. चिकित्सकों ने उपखंड अधिकारी (SDM) यथार्थ शेखर पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि अगर SDM ने माफी नहीं मांगी तो वे रविवार से मेडिकल कॉलेज में कार्य बहिष्कार करेंगे.

जांच के दौरान भड़के SDM

शनिवार दोपहर SDM यथार्थ शेखर के नेतृत्व में एक जांच टीम बाड़मेर मेडिकल कॉलेज पहुंची थी. टीम में तहसीलदार. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) और ब्लॉक CMHO शामिल थे. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने जांच में सहयोग के लिए फोरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. महावीर सोयल को भेजा. लेकिन प्रिंसिपल के मौके पर नहीं पहुंचने से SDM नाराज हो गए. आरोप है कि उन्होंने डॉ. सोयल और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया. इस घटना ने चिकित्सकों में आक्रोश पैदा कर दिया.

जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

SDM के व्यवहार से नाराज चिकित्सक शाम होते ही एकजुट हो गए. उन्होंने जिला कलेक्टर के आवास पर पहुंचकर शासन सचिव (स्वास्थ्य शिक्षा विभाग) के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इसमें SDM यथार्थ शेखर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. चिकित्सकों ने कहा कि इस तरह का व्यवहार न केवल अपमानजनक है. बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को भी प्रभावित करता है.

कार्य बहिष्कार की चेतावनी

चिकित्सकों ने साफ कहा कि अगर SDM ने अपने व्यवहार के लिए माफी नहीं मांगी तो वे रविवार से बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में कार्य बहिष्कार करेंगे और विरोध प्रदर्शन तेज करेंगे. इस घटना ने पूरे जिले में हलचल मचा दी है. लोग अब प्रशासन के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

तनाव बढ़ने की आशंका

यह मामला तब और गंभीर हो गया. जब हाल ही में भीलवाड़ा में भी SDM के खिलाफ ऐसा ही विवाद सामने आया था. बाड़मेर में चिकित्सकों का गुस्सा और उनकी एकजुटता इस बात का संकेत है कि मामला आसानी से शांत नहीं होगा.

यह भी पढ़ें- रावतभाटा में हैवी वॉटर प्लांट में गैस लीकेज, 4 मजदूर घायल; मचा हड़कंप