SDM थप्पड़ कांडः जेल पहुंच किरोड़ी लाल ने नरेश मीणा को दी ये खास सलाह, समरावता हिंसा के 53 कैदियों से की मुलाकात

Kirodi Lal Meena in Tonk: किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जेल के अंदर मौजूद कुछ लोगों ने बताया है कि पुलिस ने गिरफ़्तार करने के बाद उनके साथ मारपीट की है, अब पुलिस का पक्ष भी जानेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Kirodi Lala Meena in Tonk: टोंक जेल में समरावता हिंसा के आरोपी नरेश मीणा सहित अन्य से मुलाकात करने जाते किरोड़ी लाल मीणा.
ndtv

Kirodi Lal Meena Meet Naresh Meena: राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को टोंक जेल में बंद नरेश मीणा से मुलाकात की. इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने नरेश मीणा को समझाया भी. नरेश मीणा राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दिन SDM को थप्पड़ मारने के कारण जेल में है. एसडीएम को थप्पड़ मारने की इस घटना के बाद टोंक जिले के समरावता गांव में भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने 53 लोगों को गिरफ्तार किया था. ये सभी लोग अभी टोंक जेल में बंद है. बुधवार को किरोड़ी लाल मीणा ने टोंक जेल पहुंच इन सभी से मुलाकात की. 

जेल में नरेश मीणा सहित अन्य 53 आरोपियों से मुलाकात के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैंने अंदर जाकर बात की है. भरोसा दिलाया है कि किसी बेगुनाह के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. 

समरावता प्रकरण में सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की दी जानकारी

इस दौरान मंत्री मीणा के साथ कुछ वकीलों ने भी कैदियों से मुलाकात की. जेल में नरेश मीणा से मिलने के बाद मंत्री किरोडी लाल मीणा ने कहा कि हमने सरकार द्वारा घटना के बाद के हालातों पर लिए गए निर्णयों की जानकारी जेल में बंद नरेश मीणा और अन्य लोगों को दी है. 

कांग्रेस के समय की न्यायिक जांचों का क्या हुआः किरोड़ी लाल

मंत्री मीणा ने कहा कि घटना में हुए नुकसान की भरपाई के लिए हम गंभीर है. साथ ही किसी भी निर्दोष पर कार्यवाही नहीं होने दी जाएगी. वहीं सचिन पायलट द्वारा समरावता कांड की न्यायिक जांच की मांग पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि उनकी सरकार ने कौन सी न्यायिक जांच करवाई थी और उनकी जांचों का क्या हुआ सबको पता है.

आगजनी में हुए नुकसान की सरकार करेगी भरपाई

समरावता हिंसा के 54 आरोपियों से मिलकर किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार द्वारा समरावता के साथ ही 28 गांवों को देवली से हटाकर उनियारा में शामिल करने के निर्णय के साथ निर्दोषों पर कार्यवाही नहीं होने के साथ ही हिंसा और आगजनी में हुए नुकसान की भरपाई की बात दोहराई.

Advertisement

नरेश मीणा को गुस्से पर कंट्रोल करने की दी सलाह

इस मुलाकात के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने नरेश मीणा को गुस्से पर कंट्रोल रखने की सलाह दी. मालूम हो कि नरेश मीणा को इलाके में छोटे किरोड़ी के नाम से जाना जाता है. नरेश भी किरोड़ी लाल मीणा से खासा प्रभावित है. हालांकि मतदान के दिन प्रशासनिक अधिकारी पर हाथ उठाकर वो बुरी तरह से फंस चुके हैं.

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जेल के अंदर मौजूद कुछ लोगों ने बताया है कि पुलिस ने गिरफ़्तार करने के बाद उनके साथ मारपीट की है, अब पुलिस का पक्ष भी जानेंगे.

समरावता सहित सभी 28 गांव जल्द उनियारा में होंगे शामिल

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि समरावता सहित 28 गांवों को जल्द ही पुन: उनियारा उपखंड में शामिल किया जायेगा.  कैदियों से मुलाकात के बाद मंत्री मीणा ने जेल प्रबंधन की भी खुलेमन से प्रशंसा की. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि रात के अंधेरे में पुलिस को कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी. 

Advertisement
वहीं टोंक हिंसा मामले में मुख्यमंत्री की चुप्पी पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैं बोल रहा हूं, मतलब मुख्यमंत्री जी ही बोल रहे हैं.

समरावता कांड के 52 आरोपियों की जमानत खारिज

टोंक जिले समरावता में हिंसा, आगजनी ओर रास्ता रोकने के मामले में 52 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज हो गई. न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सभी की जमानत खारिज कर दी. इस जेल में बंद कैदियों के परिजनों ने जेल प्रसाशन पर आरोप लगाया कि जेल प्रशासन पर बंदियों से मिलने नहीं दे रहा है. 

यह भी पढ़ें - समरावता हिंसाः CM से मुलाकात से पहले प्रतिनिधियों पर भड़के किरोड़ी लाल मीणा, कांग्रेस ने कहा- अब न्याय की क्या उम्मीद की जाए?