विज्ञापन

SDM थप्पड़ कांड के बाद पुलिस का एक्शन, नरेश मीणा सहित 60 आरोपी गिरफ्तार, समरावता के कई लोग फरार

Police Action in SDM Slap Case: समरावता एसडीएम थप्पड़ कांड में पुलिस का एक्शन अब जोर पकड़ रहा है. पुलिस ने मुख्य आरोपी नरेश मीणा सहित 60 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. टोंक पुलिस 28 टीमें गठित कर आरोपियों पर लगातार दबिश दे रही है.

SDM थप्पड़ कांड के बाद पुलिस का एक्शन, नरेश मीणा सहित 60 आरोपी गिरफ्तार,  समरावता के कई लोग फरार
SDM Slap Case में नरेश मीणा गिरफ्तार, पुलिस एक्शन के बाद समरावता गांव में पसरा सन्नाटा.

SDM Slap Case Tonk: देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना के बाद भारी बवाल मचा. हालांकि अब पुलिस ने सख्ती के साथ इस बवाल पर काबू करना शुरू कर दिया है. निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के भारी विरोध के बाद भी पुलिस ने नरेश मीणा को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही नरेश मीणा की गिरफ्तारी के खिलाफ आगजनी, पथराव, पुलिस पर हमला सहित उपद्रव करने वाले 60 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक्शन से अब समरावता गांव के कई लोग फरार है. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. 

ऑन ड्यूटी एसडीएम को नरेश मीणा ने मारा था थप्पड़

उल्लेखनीय हो कि देवली-उनियारा विधानसभा सीट के कचरावता पंचायत के समरावता गांव में ग्रामीणों द्वारा मतदान बहिष्कार और उसके निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्दारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट और मालपुरा एसडीएम अमित गर्ग को थप्पड़ मारने के बाद इस मामले के साथ बुधवार की रात हुई आगजनी सहित कई मामलों में पुलिस ने मुख्य आरोपी नरेश मीणा सहित कुल 61 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

अजमेर रेंज आईजी ओमप्रकाश के अनुसार इस मामले में अब तक 60 गिरफ़्तार पुलिस द्वारा 28 टीमें बनाकर की जा चुकी है. हमारा प्रयास यही है कि शांति व्यवस्था बनी रहे.

गांव को दूसरे उपखंड में जोड़ने से शुरू हुआ विवाद

बुधवार को समरावता गांव में देवली उनियारा में विधानसभा के उपचुनाव के दौरान ग्राम समरावता थाना नगरफोर्ट, जिला टोंक में ग्रामीणों द्वारा उनके गांव समरावता को उपखण्ड देवली से हटाकर उपखण्ड उनियारा मे शामिल करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया गया था. 

हिंसाग्रस्त इलाके में पुलिस की भारी तैनाती.

हिंसाग्रस्त इलाके में पुलिस की भारी तैनाती.

निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने उक्त मांग को लेकर ग्रामीणों को साथ लेकर धरना शुरू दिया था. इसी दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने वहां मौजूद एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी आरएएस उपखण्ड अधिकारी मालपुरा के थप्पड मार दी. 

34 वाहनों में लोगों ने लगाई आग

धरनास्थल से नरेश मीणा बाहर निकला, जिसको पुलिस बल द्वारा हिरासत मे लेकर पुलिस वाहन मे बिठाया गया तो नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसका फायदा उठाकर नरेश मीणा फरार हो गया. उपद्रवियों द्वारा दो राजकीय वाहन व 7 प्राइवेट चारपहिया वाहन एवं लगभग 25 मोटरसाइकिलों मे आग लगा दी गई. 2 प्राइवेट वाहनों में तोड़फोड़ की गई. इसके पश्चात उपद्रवियो द्वारा ग्राम कचरावता के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148 डी को भी बाधित किया गया.

समरावता गांव में पसरा सन्नाटा.

समरावता गांव में पसरा सन्नाटा.

अजमेर आईजी ने किया घटनास्थल का जायजा 

अजमेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंकर हालात का जायजा लिया. मौके पर कैम्प कर समुचित पर्यवेक्षण किया. इस सम्बन्ध में थाना नगरफोर्ट पर 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए. नरेश मीणा समर्थकों द्वारा किये गए तोड़-फोड़ एवं आगजनी के सभी घटनास्थल का अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, राज. जयपुर, सम्भागीय आयुक्त एवं महानिरीक्षक पुलिस, अजमेर रेन्ज, अजमेर द्वारा निरीक्षण किया गया.

नरेश मीणा के पुराने केस भी खुले

घटना के मुख्य आरोपी नरेश मीणा को गुरुवार की सुबह समरावता से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के विरुद्ध पूर्व में अलग-अलग जिलों में 25 प्रकरण पंजीबद्ध है. आरोपी स्टेणि्ंडग वारन्टी है, जिसकी सभी प्रकरणों में गिरफ्तारी की जाएगी. आरोपी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के पश्चात् उसके समर्थकों द्वारा 1-2 स्थानों पर जाम लगाया गया था, जिनको खुलवा दिया गया है. 

हिंसाग्रस्त इलाके में आगजनी के शिकार हुए वाहनों के पास राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा.

हिंसाग्रस्त इलाके में आगजनी के शिकार हुए वाहनों के पास राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा.

पुलिस की जनता से शांति बहाली की अपील

पुलिस ने बताया कि इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अफवाहें फैलाई जा रही है. आमजन से अपील की जाती है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, किसी भी प्रकार की सूचना/मैसेज को बिना सोचे समझे एवं बिना तथ्य की जानकारी के अन्यत्र फारवर्ड/शेयर नहीं करें. टोंक पुलिस द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है. किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई होगी. 

यह भी पढ़ें - नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद हिंसा का दौर जारी, पत्रकार पर हमला; समरावता पहुंच किरोड़ी लाल ने संभाला मोर्चा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close