मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की दूसरी मेरिट सूची जारी, 2 जून से शुरू होगी क्लास

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत दूसरे चरण की मेरिट सूची जारी कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Mukhyamantri Anuprati Coaching Scheme: राजस्थान में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना शुरू की जा रही है. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2024-25 के लिए फरवरी महीने में रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था. जिसके बाद अब मेरिट लिस्ट जारी की जा रही है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत दूसरे चरण की मेरिट सूची जारी कर दी गई है. चयनित अभ्यर्थी आगामी 2 जून तक अपनी उपस्थिति कोचिंग संस्थानों में दे सकेंगे, यानी 2 जून से क्लास शुरू होने वाली है.

निशुल्क कोचिंग के लिए मेरिट सूची जारी

निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव बचनेश अग्रवाल ने बताया कि विभाग ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने के लिए सूचीबद्ध कोचिंग संस्थाओं में निःशुल्क कोचिंग कराया जाएगा. इसके लिए विभागीय जिलाधिकारियों से जांच उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की विभाग द्वारा द्वितीय चरण की मेरिट सूची जारी की जा चुकी है.

Advertisement

सीट खाली रहने के बाद जारी की गई दूसरी मेरिट सूची

निदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न परीक्षाओं के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रथम चरण की मेरिट सूची में से कुछ अभ्यर्थियों द्वारा नि:शुल्क कोचिंग के लिए समय पर उपस्थिति नहीं करने के कारण रिक्त रही सीटों के विरूद्ध प्रथम चरण की प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित सभी पात्र अभ्यर्थियों एवं द्वितीय चरण में प्राप्त आवेदनों में से जिलाधिकारियों द्वारा पात्रतानुसार अनुमोदित किये गये. अभ्यर्थियों की द्वितीय चरण की मेरिट सूची जारी कर दी गई है.

Advertisement

अग्रवाल ने बताया कि द्वितीय चरण की मेरिट सूची विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थी उनकी एसएसओ आईडी पर आवंटित कोचिंग संस्थान के प्रदर्शित कोचिंग सेंटरों में से अपनी सुविधानुसार किसी भी कोचिंग सेंटर में 2 जून तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 8वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी, 96 प्रतिशत से अधिक छात्र सफल; जानें आसानी से कैसे चेक करें परिणाम