Kota Student Suicide: कोटा में 48 घंटे के अंदर दूसरा सुसाइड, नोट में लिखा- 'सॉरी पापा! मेरा सिलेक्शन नहीं हो सकेगा'

अभी 2 दिन पहले हुए सुसाइड मामले की पुलिस जांच ही कर रही थी कि कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में धौलपुर निवासी भरत ने भी आज कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड मामलों (Kota Coaching Suicide) में लगातार इजाफा हो रहा है. आंकड़ों की बात करें तो बीते 48 घंटे में दो छात्रों ने यहां सुसाइड कर लिया है. आत्महत्या का पहला मामला रविवार देर रात को सामने आया था, जबकि दूसरा मामला मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे सामने आया है. इस दौरान एक छात्र का आखिरी नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिखा है- सॉरी पापा! मेरा सिलेक्शन नहीं हो पाएगा.' 

नीट की तैयारी कर रहा था छात्र 

ये वारदात कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में मंगलवार को हुई, जहां धौलपुर निवासी भरत ने भी अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. भारत कोटा में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भरत का नीट परीक्षा में तीसरा अटेम्प्ट था. छात्र भारत के साथ उसका भांजा रोहित भी नीट की परीक्षा की तैयारी के लिए यहीं रह रहा था. आज सुबह जब रोहित बाजार हेयर कट करवाने के लिए गया. इस दौरान ही भरत ने सुसाइड कर लिया.

Advertisement

कोटा में मंगलवार को सुसाइड करने वाले कोचिंग छात्र का सुसाइड नोट.
Photo Credit: NDTV Reporter

'सुबह तक सब ठीक था'

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. इस दौरान NDTV ने मृतक छात्र के साथ रहने वाले उसके भांजे से बातचीत की है. रोहित ने बताया कि 'सुबह तक सब ठीक था. मुझे घर से लिए रवाना होना था तो मैंने बाजार  में हेयर कट कराने चला गया. वापस आकर देखा तो मामा पंखे पर लटके हुए थे. मैंने तुरंत उनके पास जाकर नब्ज चेक की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसके बाद मैं हॉस्टल की आंटी के पास गया और उन्हें पूरी बात बताई. तब उन्होंने फोन करके पुलिस को यहां बुलाया. डिप्रेशन जैसी कोई बात नहीं थी. घर की तरफ से भी कोई प्रेशर नहीं था. उनकी पापा से डेली बातें होती थीं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- आत्महत्या से पहले मृतक छात्र ने YouTube पर देखे थे सुसाइड से संबंधित वीडियो, जांच में हुआ खुलासा

Advertisement

LIVE TV