Security Breach in Parliament:उनके हाथ में भारी-भरकम कुछ था, जिसमें से गैस निकल रही थी..लोकसभा में सुरक्षा चूक पर बोले अधीर रंजन

कांग्रेस के नेता और संसद में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, दो युवक गैलरी से कूदे और उनके द्वारा कुछ फेंका गया, जिससे गैस निकल रही थी. उन्हें सांसदों ने पकड़ लिया, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Security Breach in Parliament: लोकसभा में भारी चूक का मामला सामना आया है. मिल रही जानकारी के अनुसार लोकसभा में दो अज्ञात शख्स घुस गया, जिसे बाद में हिरासत में लिया गया है. इस घटना के बाद लोकसभा की कार्यवाही को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. आज संसद हमले की बरसी भी है. इस घटना के बाद लोकसभा की कार्यवाही को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. 

कांग्रेस के नेता और संसद में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, दो युवक गैलरी से कूदे और उनके द्वारा कुछ फेंका गया, जिससे गैस निकल रही थी. उन्हें सांसदों ने पकड़ लिया, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला. सदन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

अधीर ने कहा कि,यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा चूक है है क्योंकि आज हमने उन लोगों की बरसी मनाई है जिन्होंने 2001 (संसद हमले) में अपने प्राणों की आहुति दी थी'

Advertisement

यह भी पढ़ें-लोकसभा की सुरक्षा में भारी चूक, पार्लियामेंट के दर्शक दीर्घा से कूदे दो शख्स, संसद पर हमले की बरसी आज