
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा की बड़ी चूक सामने आई है.मिल रही जानकारी के अनुसार लोकसभा में दो अज्ञात शख्स घुस गया, जिसे बाद में हिरासत में लिया गया है. इस घटना के बाद लोकसभा की कार्यवाही को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. आज संसद हमले की बरसी भी है. इस घटना के बाद फिलहाल, लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू कर दिया गया है.
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि साधारण धुआं था. उन्होंने कहा कि घटना की जांच जारी है.उन्होंने आगे कहा कि धुआं सनसनी फैलाने के लिए किया गया है, क्योंकि धुएं में कोई खतरनाक चीज नहीं था. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मियों ने संसद की दीर्घास्थल में कूदे दोनों अज्ञात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
#WATCH | Delhi: Two protestors, a man and a woman have been detained by Police in front of Transport Bhawan who were protesting with colour smoke. The incident took place outside the Parliament: Delhi Police pic.twitter.com/EZAdULMliz
— ANI (@ANI) December 13, 2023
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार घटना बुधवार सुबह की है. दो लोग दर्शक दीर्घा से कूदकर सदन के अंदर आ गए. अंदर घुसने वाले लोगों में एक महिला और एक युवक शामिल था. अंदर घुसे लोगों में से एक बाद में लोकसभा के अंदर बने टेबल पर यहां वहां कूदने लगा. इस दौरान इस शख्स ने फ्लोरोसेंट गैस का छिड़काव कर दिया.
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स हाथ में कुछ लिए लोकसभा के अंदर बने टेबल पर कूदता हुआ दिख रहा है. ऐसे में लोकसभा में किसी अंजान शख्स के ऐसे घुसने और टेबल पर कूदने की तस्वीरों के सामने आने के बाद सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
गौरतलब है संसद भवन पर हमले की 22वीं बरसी आजपीएम मोदी समेत अन्य गणमान्यों ने दी. श्रद्धांजलि संसद में हुए हमले की 22 वीं बरसी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के अन्य शीर्ष नेताओं और मंत्रियों ने बुधवार को पुराने संसद भवन पहुंचकर आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी थी.
13 दिसंबर 2001 को हुआ था संसद पर हमला
13 दिसंबर, 2001 के हमले में आतंकियों ने अपनी कार पर एक नकली पहचान का इस्तेमाल कर आतंकी संसदीय परिसर के आसपास तैनात सुरक्षा को तोड़ने में कामयाब हो गए थे. उस समय प्रमुख राजनेताओं सहित 100 से अधिक लोग संसद भवन के अंदर थे. आतंकियों के पास एके47 राइफलें, ग्रेनेड लॉन्चर और पिस्तौलें थीं.
उपराष्ट्रपति के गार्ड और सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों को मार गिराया
संसद भवन में एके47 राइफलें, ग्रेनेड लॉन्चर और पिस्तौलें लेकर पहुंचे आतंकियों ने कार से बाहर निकलते ही गोलीबारी शुरू कर दी थी. इस दौरान उपराष्ट्रपति के गार्ड और सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों पर जवाबी कार्रवाई में आतंकियों को मार गिराया था.
खबरें अपडेट की जा रही है...