
Pakistan PM Shehbaz Sharif: भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है. भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में 100 किमी अंदर तक घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया. गुरुवार रात प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए भारत को कड़ा जवाब देने की धमकी दी.
शहबाज का संसद में दावा
पाकिस्तानी संसद को संबोधित करते हुए शहबाज ने दावा किया कि उनकी सेना ने पांच भारतीय विमानों को मार गिराया. उन्होंने कहा कि 80 भारतीय विमान हमले में शामिल थे लेकिन पाकिस्तान की हवाई रक्षा ने उन्हें नाकाम कर दिया. हालांकि इसके लिए कोई सबूत नहीं पेश किया गया. शहबाज ने कहा कि उनके सशस्त्र बल 24 घंटे हाई अलर्ट पर हैं और देश की रक्षा के लिए तैयार हैं.
पहलगाम हमले पर बहाना
शहबाज ने दावा किया कि पाकिस्तान ने 22 अप्रैल के पहलगाम हमले की पारदर्शी जांच की पेशकश की थी लेकिन भारत ने सहयोग के बजाय आक्रामकता दिखाई. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को निशाना बनाया.
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक
शहबाज ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई जिसमें मंत्रियों, सेना प्रमुखों और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में भारत के हमले को गैरकानूनी और बिना उकसावे की कार्रवाई बताया गया. उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान ने संयम दिखाया है.
पाकिस्तान का नुकसान का दावा
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि भारत के मिसाइल हमलों में 31 लोग मारे गए और 57 घायल हुए. शहबाज ने कहा कि हर शहीद के खून का बदला लिया जाएगा. यह कार्रवाई दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा रही है. विश्व समुदाय इस स्थिति पर नजर रखे हुए है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: दो चरणों में मॉकड्रिल में क्या-क्या हुआ, 28 शहरों में ब्लैकऑउट से छाया अंधेरा