'देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी बारी' I.N.D.I.A गठबंधन पर सुधांशु त्रिवेदी का तीखा तंज, कहा- राजस्थान की सभी 25 सीटें जीतेंगे

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, जब से राहुल गांधी यात्रा पर निकले हैं तब से साथी उनका साथ छोड़ रहे हैं. इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने शनिवार को यहां विश्वास जताया कि पार्टी राज्य में एक बार फिर राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद सुधांशु त्रिवेदी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार में सियासी घमासान चल रहा है, इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, जब से राहुल गांधी यात्रा पर निकले हैं तब से साथी उनका साथ छोड़ रहे हैं. इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने शनिवार को यहां विश्वास जताया कि पार्टी राज्य में एक बार फिर राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में भारत व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है. त्रिवेदी आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मीडिया एवं सोशल मीडिया कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.

'भारत और प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बढ़ रही है'

पार्टी के बयान के अनुसार, राज्यसभा सदस्य त्रिवेदी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी इस काल को अमृतकाल इसलिए कहते हैं कि क्योंकि उनके नेतृत्व वाली सरकार ने देश में मानसिक गुलामी से आजादी दिलाई है. आज भारत आर्थिक वृद्धि दर में आगे बढ़ रहा है तो वहीं विश्व में भारत और प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बढ़ रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ''तीसरी बार केंद्र में भाजपा सरकार बनने जा रही है और राजस्थान की जनता लगातार तीसरी बार भाजपा को लोकसभा की 25 सीटें जिताने का मन बना चुकी है. तीन बार 25 सीटें जीतने पर तीनों का योग हुआ 75 तो हम यह मान सकते हैं कि राजस्थान अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है.''

Advertisement

'राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करनी है'

इस दौरान उन्होंने नव मतदाताओं को साधने पर भी बल दिया. भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा कि भाजपा के पास जो विजन है वह देश की किसी पार्टी के पास नहीं है और हमारा लक्ष्य सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करना है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ''मीडिया के क्षेत्र में कंटेंट सबसे महत्वपूर्ण चीज होता है. हमें प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के ऐतिहासिक कार्यों को लेकर जनता के बीच जाना है.'' मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता को जो दायित्व पार्टी की ओर से दिया जाता है उसे पूरी लगन और मेहनत के साथ पूरा करें. उन्होंने कहा, ''हमें संगठित होकर काम करना है और प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करनी है.''

यह भी पढ़ें- जयपुर पहुंचे भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस पर तीखा हमला, सात गांरटियों को बताया झूठा

Topics mentioned in this article