नागौर से पूर्व सांसद और कांग्रेस की बड़ी नेता डा. ज्योति मिर्धा भाजपा में शामिल होने जा रही है. बताया जा रहा है कि ज्योति मिर्धा आज दोपहर नई दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगी. ज्योति मिर्धा के भाजपा में जाने से एक ओर जहां कांग्रेस को बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है, वहीं, इससे नागौर जिले के राजनीतिक समीकरण भी पूरी तरह से बदलने की संभावना है.
मिर्धा परिवार परंपरागत रूप से कट्टर कांग्रेसी माना जाता है. लगभग सभी सदस्यों ने कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव लड़े मिर्धा परिवार का अब तक का राजनीतिक जुड़ाव कांग्रेस की पृष्ठभूमि से ही रहा है, ऐसे में ज्योति मिर्धा का भाजपा में जाना बड़े राजनीतिक घटनाक्रम की ओर इशारा करता है.
ज्योति मिर्धा नागौर के बड़े राजनीतिक घराने मिर्धा परिवार से ताल्लुक रखती है. उनके दादा नाथूराम मिर्धा बड़े प्रभावशाली जाट नेता रह चुके हैं और कई सरकारों में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। नाथूराम मिर्धा चार बार विधायक और छह बार लोकसभा सांसद रहे. नाथूराम मिर्धा राजस्थान के प्रसिद्ध राजनेताओं में से एक रहे हैं.