विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2023

नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने बदला पाला, आज दोपहर भाजपा में होंगी शामिल 

मिर्धा परिवार परंपरागत रूप से कट्टर कांग्रेसी माना जाता है. लगभग सभी सदस्यों ने कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव लड़े मिर्धा परिवार का अब तक का राजनीतिक जुड़ाव कांग्रेस की पृष्ठभूमि से ही रहा है, ऐसे में ज्योति मिर्धा का भाजपा में जाना बड़े राजनीतिक घटनाक्रम की ओर इशारा करता है.

नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने बदला पाला, आज दोपहर भाजपा में होंगी शामिल 
पूर्व नागौर सासंद डा. ज्योति मिर्धा (फाइल फोटो)

नागौर से पूर्व सांसद और कांग्रेस की बड़ी नेता डा. ज्योति मिर्धा भाजपा में शामिल होने जा रही है. बताया जा रहा है कि ज्योति मिर्धा आज दोपहर नई दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगी. ज्योति मिर्धा के भाजपा में जाने से एक ओर जहां कांग्रेस को बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है, वहीं, इससे नागौर जिले के राजनीतिक समीकरण भी पूरी तरह से बदलने की संभावना है. 

मिर्धा परिवार परंपरागत रूप से कट्टर कांग्रेसी माना जाता है. लगभग सभी सदस्यों ने कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव लड़े मिर्धा परिवार का अब तक का राजनीतिक जुड़ाव कांग्रेस की पृष्ठभूमि से ही रहा है, ऐसे में ज्योति मिर्धा का भाजपा में जाना बड़े राजनीतिक घटनाक्रम की ओर इशारा करता है.

dono5j5o

आज कांग्रेस को अलविदा कहेंगी नागौर से पूर्व सांसद डा. ज्योति मिर्धा

पूर्व कांग्रेस सांसद डॉक्टर ज्योति मिर्धा नागौर जिले की कद्दावर जाट नेता है. वे 2009 से 2014 तक नागौर की सांसद रह चुकी हैं. हालांकि 2014 और 2019 में भी कांग्रेस ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

ज्योति मिर्धा नागौर के बड़े राजनीतिक घराने मिर्धा परिवार से ताल्लुक रखती है. उनके दादा नाथूराम मिर्धा बड़े प्रभावशाली जाट नेता रह चुके हैं और कई सरकारों में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। नाथूराम मिर्धा चार बार विधायक और छह बार लोकसभा सांसद रहे. नाथूराम मिर्धा राजस्थान के प्रसिद्ध राजनेताओं में से एक रहे हैं.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close