विज्ञापन

बाबा जी, कानून का उल्लंघन है... डोटासरा ने भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य को पढ़ाया कानून का पाठ

बालमुकुंद आचार्य को गोविंद सिंह डोटासरा कानून द्वारा कानून का पाठ पढ़ाने का वीडियो भी सामने आया है. मामला तूल पकड़ने पर बालमुकुंद आचार्य ने सफाई दी है.

बाबा जी, कानून का उल्लंघन है... डोटासरा ने भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य को पढ़ाया कानून का पाठ
डोटासरा ने भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य को पढ़ाया कानून का पाठ

Rajasthan News: सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करने वाले भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य खुद कानून के चक्कर में फंस गए. बुधवार को भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य पर ब्लैक शीशे वाली गाड़ी में सफर करने का आरोप लगा है, जबकि आम लोगों को कानून पालन की नसीहत वे सार्वजनिक मंचों से देते रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा विधायक को मजाकिया लहजे में शीशे पर ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी चलने पर टोक दिया. डोटासरा द्वारा भाजपा विधायक को टोकने का वीडियो भी सामने आया है.

डोटासरा ने बालमुकुंद आचार्य को टोका

दरअसल, जयपुर में आज हवामहल से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बाल मुकुंद आचार्य निकल रहे थे. इसी बीच राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और भाजपा विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य आमने सामने आए. इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने विधायक बालमुकुंद आचार्य की गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म देखकर रुकवाया और बालमुकुंद आचार्य को टोकते हुए कहा,"बाबाजी, आप ब्लैक शीशे में चल रहे हो, यह कानून का उल्लंघन है."

वीडियो पर भाजपा विधायक की सफाई

हालांकि, बाद में भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य गाड़ी से उतरे और एक-दूसरे का हालचाल जाना. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बालमुकुंद आचार्य को गोविंद सिंह डोटासरा कानून का पाठ पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने और मामला तूल पकड़ने पर बालमुकुंद आचार्य ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यह गाड़ी उनकी नहीं है. किसी परिचित की गाड़ी से आए हैं. हैरानी की बात यह भी रही कि जिस गाड़ी पर नियम तोड़ने का आरोप है, उसे पुलिस वाहन और हथियारबंद जवानों की एस्कॉर्ट मिलती दिखाई दी. 

विधायकों के भ्रष्टाचार पर भी दी प्रतिक्रिया

वहीं, विधायकों के एमएलए फंड में कमीशनखोरी के आरोपों पर भी बालमुकुंद आचार्य ने प्रतिक्रिया दी है. भाजपा विधायक ने दोनों तरफ से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. उसके मामले के जो भी तथ्य हैं, उनकी जांच करके रिपोर्ट अध्यक्ष के सामने रखी जाएगी. अभी मामला पूर्ण निर्णय पर नहीं है. साथ ही बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल के मामले में कहा कि जिन्होंने शिकायत की थी, उनसे जुड़े भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जयकृष्ण पटेल का क्या लिंक है, उसकी भी जांच की जा रही है. सभी का सामूहिक रूप से अध्ययन करने के बाद निर्णय लिया जाएगा.

यह भी पढे़ं-

BAP विधायक और जांच अध‍िकारी कमेटी के सामने पेश हुए, इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर ने सौंपे सबूत  

दिल्ली दौरे पर CM भजनलाल, नितिन नबीन, गडकरी... और किस-किससे मिले? जानें क्या बात हुई

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा वीबी-जी राम जी एक्ट से राजस्थान को मिलेगा प्रत्यक्ष लाभ, पूरा होगा 2047 का विजन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close