विज्ञापन

BAP विधायक और जांच अध‍िकारी कमेटी के सामने पेश हुए, इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर ने सौंपे सबूत  

घूस लेने के आरोप में फंसे बीएपी व‍िधायक और जांच अध‍िकारी सदाचार कमेटी के सामने पेश हुए. चार्जशीट अगले हफ्ते पेश होगी. 

BAP विधायक और जांच अध‍िकारी कमेटी के सामने पेश हुए, इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर ने सौंपे सबूत  
बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल. (फाइल फाेटो)

राजस्‍थान व‍िधानसभा में बुधवार को सदाचार कमेटी की बैठक हुई. भारत आद‍िवासी पार्टी (BAP) के व‍िधायक जयकृष्‍ण पटेल और ACB के जांच अध‍िकारी कमेटी के समाने पेश हुए. कमेटी ने दोनों से सवाल-जवाब क‍िए. मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत कर रहे हैं. उन्होंने मीड‍िया से बताया कि इस संदर्भ में सदाचार कमेटी ने साक्ष्य देने के लिए बुलाया था. वह साक्ष्य सदाचार कमेटी को सौंप दिए गए हैं.

अगले हफ्ते चार्जशीट पेश करेंगे   

इस घटना को व‍िधायक जयकृष्ण पटेल इनकार कर रहे हैं. इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर ने कहा कि सबको अपने सेल्फ डिफेंस का अधिकार होता है. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में सवाल जवाब सदाचार कमेटी की ओर से किए गए हैं, उनके उत्तर हमारे द्वारा दिए गए हैं. सारस्वत ने बताया कि इस मामले में चार्ज शीट भी पेश होनी है. अभी तक 2आरोपी हैं, उन्हें नवंबर में पकड़ा गया था. चार्जशीट अगले हफ्ते में पेश की जाएगी.

Latest and Breaking News on NDTV

पिछले साल 4 मई को ACB ने पकड़ा था  

प‍िछले साल 4 मई में ACB ने  बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल को जयपुर के ज्योति नगर स्थित उनके विधायक आवास से गिरफ्तार किया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने विधानसभा में खनन विभाग से जुड़े कुछ सवाल लगाए थे, जिन्हें वापस लेने के लिए उन्होंने मोटी रिश्वत की मांग की थी.

एसीबी के मुताबिक- 10 करोड़ी की डिमांड की थी 

एसीबी के मुताबिक, विधायक ने सवालों को वापस लेने के लिए 10 करोड़ रुपये की डिमांड की थी, लेकिन बाद में यह सौदा 2.5 करोड़ रुपये में तय हुआ था. एसीबी ने इस मामले में विधायक के साथ-साथ कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया था. हालांकि, इस मामले में सभी आरोपियों को हाईकोर्ट से  जमानत मिल चुकी है. 

यह भी पढ़ें: कपड़ा फैक्‍ट्री में संद‍िग्ध पर‍िस्‍थ‍ित‍ियों में 2 मजदूरों की मौत, जहरीली गैस से दम घुटने की आशंका 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close