
Bap Party MLA Jaykrishna Patel gets bail: भारत आदिवासी पार्टी (BAP) विधायक जयकृष्ण पटेल समेत 4 को जमानत मिल गई है. आरोप है कि बागीदौरा विधायक ने विधानसभा में सवाल नहीं पूछने की एवज में 20 लाख रुपए रिश्वत लिए थे. इसी मामले में एसीबी ने गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में कोर्ट ने राहत दी है. इसी साल मई में गिरफ्तारी के बाद जयपुर की विशेष भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय (एसीबी अदालत) ने विधायक जयकृष्ण पटेल को जेल भेज दिया था.
खान मालिक से मांगी थी 2.5 करोड़ रुपए की रिश्वत
आरोप है कि विधायक जयकृष्ण पटेल ने विधानसभा में खदान से जुड़े सवाल छोड़ने के लिए एक खदान मालिक से 2.5 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी. परिवादी की शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी के दल ने जयपुर में विधायक आवास परिसर में कार्रवाई की थी. इस दौरान रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 20 लाख रुपए लेते हुए विधायक को घेरा था.
विधायक ने सिरे से खारिज किए थे आरोप
एसीबी के मुताबिक, नकदी से भरा बैग अपने साथ मौजूद व्यक्ति को सौंप दिया था. वह बैग लेकर भागने में सफल रहा. विधायक के बिचौलिए विजय कुमार को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. वहीं, विधायक ने आरोप खारिज कर दिया था. गिरफ्तार होने के बाद बागीदौरा (बांसवाड़ा) विधायक ने कहा था कि वह रिश्वतखोरी में शामिल नहीं थे और उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः बंगाली भाषी मजदूरों की 'हिरासत' पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, राजस्थान सरकार से भी जवाब तलब