राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को दिल्ली दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम भजनलाल ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात की है. इसके अलावा सीएम ने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर राजस्थान से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. नितिन गडकरी के साथ मुलाकात के दौरान राजस्थान से जुड़ी दो नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.
2 बड़े प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा
बैठक में 99.35 किलोमीटर लंबे उत्तरी जयपुर रिंग रोड प्रोजेक्ट और जयपुर से अमृतसर और जामनगर कॉरिडोर (लंबाई 394 किलोमीटर) के प्रगति और क्रियान्वयन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. इन दोनों परियोजनाओं को राज्य की यातायात व्यवस्था, औद्योगिक विकास और आर्थिक गतिविधियों के लिहाज से महत्वपूर्ण बताया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल के आवास पहुंचे, जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे.

बैठक में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, हरियाणा सरकार की जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी और हरियाणा के वन मंत्री राव नरवीर सिंह भी मौजूद रहे. बैठक में राजस्थान और हरियाणा दोनों राज्यों के अधिकारियों ने जमीनी स्थिति से अवगत कराया.
हरियाणा-राजस्थान के प्रतिधियों के बीच बातचीत
बैठक के बाद राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि राजस्थान और हरियाणा सरकार के प्रतिनिधियों के बीच सकारात्मक चर्चा हुई है और जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए जल्द ही ठोस निर्णय लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के समन्वय से समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा. नितिन गडकरी से मुलाकात में राजस्थान के भिवाड़ी और धारूहेड़ा क्षेत्र में लंबे समय से बनी जलभराव की समस्या को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.
विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग 919 पर बारिश के दौरान होने वाले जलभराव और यातायात बाधित होने के मुद्दे पर समाधान को लेकर मंथन हुआ. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे को भिवाड़ी धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र और आसपास के इलाकों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
अजमेर: दवा कारोबारी के साथ अंतरराष्ट्रीय ठगी, अफ्रीकी देशों में रजिस्ट्रेशन के नाम उड़ाये 95 लाख