राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. सत्र को लेकर सरकार ने फ्लोर मैनेजमेंट की पूरी तैयारी कर ली है. फ्लोर मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल सहित वरिष्ठ मंत्रियों के कंधों पर रहेगी. संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि बजट सत्र का आगाज 28 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगा. 1 फरवरी को केंद्र सरकार का बजट आने के चलते राजस्थान सरकार का बजट 11 फरवरी को पेश किए जाने की संभावना है.
"सरकार इनोवेटिव बजट पेश करेगी"
NDTV से बातचीत में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सरकार एक इनोवेटिव बजट पेश करेगी, जिसमें समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने के साथ सरकार का लक्ष्य विकसित राजस्थान की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाना है.
"विपक्ष हंगामा करेगा तो सत्ता पक्ष देगा जवाब"
जोगाराम पटेल ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि वे भले ही सरकार को घेरने की तैयारी के साथ सत्र में आएं, लेकिन चर्चा सार्थक होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष अनावश्यक हंगामा करेगा, तो सत्ता पक्ष भी जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. पटेल ने यह भी कहा कि पिछली बार विपक्ष ने सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार किया था, जिसके पीछे कुछ कारण रहे होंगे. लेकिन, सरकार को उम्मीद है कि इस बार विपक्ष सर्वदलीय बैठक में शामिल होगा.
"प्रॉपर्टी से जुड़े नए कानून लाने पर चल रहा विचार"
उन्होंने कहा कि बजट के साथ ही इस सत्र में कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्य भी होंगे. सरकार प्रॉपर्टी से जुड़े नए कानून को सदन में लाने पर विचार कर रही है. इसके अलावा पंचायत और निकाय चुनावों में 2 बच्चों की बाध्यता को खत्म करने वाले विधेयक को लेकर भी विचार विमर्श चल रहा है.
यह भी पढ़ें: "बीजेपी सांसद भी दूसरे राज्यों को देते हैं एमपी लैड फंड का पैसा", संजना जाटव ने भी लगाए गंभीर आरोप