सड़क पर बाल-बाल बची 7 जिंदगियां, स्कॉर्पिओ कार में अचानक भड़क उठी आग

हादसे में न केवल गाड़ी बल्कि गाड़ी में रखी करीब 12 लाख रुपये का सामान जल गया. जबकि एक युवक समेत दो बच्चे आग की चपेट में आ गए. झुंझुनूं से रविंद्र चौधरी की रिपोर्ट.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धूं-धूं कर जल उठी स्कॉर्पिओ

Rajasthan News: राजस्थान में सड़क हादसे लगातार देखे जा रहे हैं. अब झुंझुनूं से खबर सामने आई हैं जहां सड़क पर 7 जिंदगियां बाल-बाल बच गई. जब नवलगढ़ इलाके के देलसर-कुमावास रोड पर शुक्रवार (7 नवंबर) को एक स्कॉर्पिओ कार में अचानक आग भड़क उठी और वह धूं-धूं कर जलने लगा. इस हादसे में न केवल गाड़ी बल्कि गाड़ी में रखी करीब 12 लाख रुपये का सामान जल गया. जबकि एक युवक समेत दो बच्चे आग की चपेट में आ गए. उन्हें इलाज के लिए दूसरी गाड़ी में झुंझुनूं लाया गया.

बताया जाता है कि गाड़ी के शीशे खुले हुए थे. जिसके कारण सभी गाड़ी सवार बाहर निकलने में कामयाब हो गए. वरना सात जिंदगियों की जान पर बन आती.

गाड़ी के पीछे से लगी आग लॉक हो गया दरवाजा

जानकारी के मुताबिक डाबड़ी बलौदा निवासी नदीम की भांजी का निकाह आज भोड़की गांव में होना है. जिसमें भात भरने के लिए नदीम अपने दोस्त विजेंद्र की स्कॉर्पिओ गाड़ी सहित अन्य गाड़ियों के साथ डाबड़ी बलौदा से रवाना हुआ. देलसर से निकलने के बाद जब कुमावास पहुंचा तो अचानक गाड़ी के बोनट में एक चिंगारी उठी और पलक झपकते ही गाड़ी के पीछे आग लग गई. गाड़ी की पीछे की सीट पर नदीम का दोस्त अजय के अलावा नदीम की 12 साल की बेटी आलिया तथा 13 साल की बेटी आरजू बैठी थी. जो आग की चपेट में आ गए. हालांकि गाड़ी के शीशे खुले हुए थे. इसलिए आग लगने के साथ जैसे ही गाड़ी लॉक हुई. गाड़ी चला रहे नदीम और उसके भाई अनवर ने बाहर से गाड़ी का दरवाजा खोला और एक-एक कर गाड़ी में बैठे सभी सवारों को बाहर निकाला.

घायल बच्चे इलाज के बाद सुरक्षित

वहीं घटना होते ही मौके पर ग्रामीण जमा हो गए. जिन्होंने पानी से आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन उससे पहले गाड़ी में रखी नगदी, जेवरात और अन्य सामान जलकर राख हो गया. नदीम की बेटी आलिया और आरजू के अलावा दोस्त अजय हलके से झुलस गए. जिन्हें झुंझुनूं अस्पताल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. गाड़ी में इनके अलावा नदीम के भाई अनवर की 15 साल की बेटी तमन्ना और दूसरे भाई सद्दाम का तीन साल का बेटा अदनान भी था. जो सकुशल है. आग लगने के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए है. जिनमें धूं धूं कर स्कॉर्पिओ गाड़ी दिखाई दे रही है.

Advertisement

झुंझुनूं से रविंद्र चौधरी की रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: कोटा की AC ट्रेन से तकिया चुराकर भागता यात्री पकड़ा गया, वीडियो हुआ वायरल - देखिए Video