राजस्थान में कोटा डिवीजन की एक ट्रेन का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति ट्रेन से तकिया चोरी करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन ट्रेन कोच अटेंडेंट्स ने उसे पकड़ लिया और उन्होंने उसका वीडियो भी बना लिया. चलती ट्रेन से तकिया चुरा रहे व्यक्ति का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि एनडीटीवी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इस वीडियो में दिखता है कि एक व्यक्ति कोच के गेट के बाहर खड़ा है और एक-दो व्यक्ति उससे पूछताछ कर रहे हैं. वह उस व्यक्ति से आईडी दिखाने के लिए कहते हैं, लेकिन वह कहता है कि उसके पास कोई आईडी नहीं है. वह कहता है कि वह रेलवे में प्वाइंट्समैन है.
अटेंडेंट कहते हैं कि उनका बेडरोल और तकिया नहीं मिल रहा है और कोच में उसके अलावा दूसरा कोई नहीं है. फिर वह उसका बैग खुलवाते हैं और तब उन्हें अंदर से तकिया मिलता है. यह सारा घटनाक्रम अटेंडेंट्स ने वीडियो पर रिकॉर्ड कर लिया है और यही वीडियो वायरल हो रहा है.
इस लिंक पर क्लिक कर देखें Video-:
रेलकर्मी ने ट्रेन से चुराया तकिया, रंगे हाथों पकड़ा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो #IndianRailway | #viralvideo pic.twitter.com/J9sjydqDua
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 7, 2025
ड्यूटी पर जा रहा था प्वाइंट्समैन
बताया जा रहा है कि तकिया चोरी की यह घटना कोटा-असारवा एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या 19821) की है. मीडिया में आई जानकारी के अनुसार वीडियो में तकिया चुरा रहा रेलकर्मी कोटा मंडल के पारसोली स्टेशन पर प्वांइट्समैन है. बताया जा रहा है कि वह बुधवार को ड्यूटी पर जाने के लिए इस ट्रेन के थर्ड एसी कोच में सवार हुआ था.
इसी दौरान उसने कोच से एक तकिया उठाकर अपने बैग में रख लिया. लेकिन अटेंडेंट्स ने जब एसी कोच में दिए जाने वाले कंबल, चादर, तकिए का मिलान किया तो उनकी गिनती पूरी नहीं हुई. इसके बाद उन्हें यात्री पर शक हुआ और उन्होंने उसका बैग खुलवाकर तकिया बरामद किया.
ये भी पढ़ें-: राजस्थान: जयपुर में निर्दयी युवक ने कुत्ते को पैर बांधकर ट्रांसफार्मर पर फेंका, तड़प-तड़पकर हुई मौत