मंदिर में पशु का कटा हुआ सिर मिलने से हंगामा, हिंन्दू संगठनों के ऐलान पर दुकानें बंद; इलाके में छाया सन्नाटा

भीलवाड़ा के मंदिर में पशु का कटा हुआ सिर मिलने के बाद इंलाके में हंगामा खड़ा हो गया. विश्व हिन्दू परिषद ने इलाके को बंद करने का आह्वान कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मंदिर के बाहर हंगामा

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के एक मंदिर में मृत पशु का कटा हुआ सिर मिलने के बाद हंगामा खड़ा हो गया. हंगामा के बाद ग्रामीणों ने हिन्दू संगठनों के साथ मिलकर कस्बे की बाजार बंद करवा दिए. हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने करीब 2 घंटे की समझाईस की, इसके बाद भी ग्रामीण अपनी मांगों पर अडे रहें और बाजार नहीं खोला. फिलहाल कस्बे के बाजार पूरी तरह बंद है और बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. दूसरी तरफ घटना स्थल के पास गढ़चौक स्थित भेरुनाथ मंदिर के पास ग्रामीण जमा है और विरोध दर्ज करा रहे हैं. बता दें कि देवगढ़ राज परिवार का रायला कस्बे में सैकड़ों साल पुराना प्राचीन गढ़ है, यह देवगढ़ राज परिवार का जागीर गांव था. यहां एक शिव मंदिर और साथ में कुछ दूरी पर मजार भी बनी हुई है.

जब मंदिर में दर्शन करने पहुंचा बच्चा...

भीलवाड़ा-अजमेर राजमार्ग पर स्थित रायला कस्बे में रविवार को मंदिर में मृत पशु के अवशेष मिलने से तनाव का महौल बन गया. बताया जा रहा है कि रायला कस्बे में चिमनियां भेरुनाथ जी के मंदिर में रविवार बच्चा दर्शन करने पहुंचा तो वहां मृत पशु के अवशेष पड़े मिलें. जिन्हें देख वह चिल्लाता हुआ बाजार में भागा. देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. मंदिर परिसर में लोगों ने सूअर की कटी गर्दन देखी तो श्रद्धालु भयभीत हो गए. घटना की सूचना ग्रामीणों ने रायला पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

हिंदू संगठनों ने इलाके को बंद करने का किया आह्वान

थाना प्रभारी बछराज चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस बीच हिंदू संगठनों और ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया. विश्व हिंदू परिषद ग्रामीण व हिंदू संगठनों ने रायला बंद करने का आह्वान किया. थाना अधिकारी बच्छराज चौधरी ने ग्रामीणों को शांति बनाए रखने व जल्द जांच करने का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. ग्रामीण कस्बे में करीब एक दशक से बंद पड़ी पुलिस चौकी को भी चालू करने की मांग उठा रहे हैं. 

Advertisement

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस थाना रायला गांव का करीब 4 किलोमीटर दूर है जो भीलवाड़ा अजमेर राजमार्ग पर स्थित है. ऐसे में घटना होने में के बाद पुलिस को आने में भी समय लग जाता है और आए दिन आदतन अपराधी वारदातें करते रहते हैं.

Advertisement

CCTV खंगाल रही पुलिस

रायला में हुई घटना के बाद शाहपुरा जिला मुख्यालय से डिप्टी मौके पर पहुंची और पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल के पास कचरे की कुछ ढेर मिले हैं. जिसमें भी और कुछ मृत पशुओं के अवशेष मिले हैं. वहीं पुलिस कह रही है कि घटनास्थल पर सीसीटीवी नहीं है. लेकिन आसपास के क्षेत्र में  लगे दूसरे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है. 

ये भी पढ़ें- डूंगरपुर लॉ कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, लेकिन सवाल यह कि पढ़ाएगा कौन?

Topics mentioned in this article