Banswara News: शहर के नया बस स्टैंड स्थित प्लाजा होटल में मंगलवार रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने होटल के कमरे से एक युवक और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. मामले में पुलिस ने होटल संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, डीएसपी गोपीचंद मीणा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक, अजय उर्फ शिवा, लड़कियों से देह व्यापार करवा रहा है. पुलिस ने जाल बिछाते हुए एक फर्जी ग्राहक भेजा, जिससे अजय ने तीन हजार रुपए में सौदा तय किया, और बाद में दो हजार में मान गया. अजय ने युवती की फोटो दिखाकर ग्राहक को नया बस स्टैंड बुलाया और उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर प्लाजा होटल ले गया.
पुलिस ने बोगस ग्राहक को भेजा
पुलिस का बोगस ग्राहक युवती के साथ जैसे ही होटल के कमरे में पहुंचा, डीएसपी मीणा और कोतवाली पुलिस की टीम ने दबिश दी. मौके से अजय, होटल संचालक दिनेश सिंह राव और मेरठ निवासी युवती को पकड़ा गया. अजय के पास से फर्जी ग्राहक द्वारा दिए गए वही दो हजार रुपये बरामद हुए.
पूछताछ में युवती ने बताया कि अजय उसे मेरठ से बुलाकर बांसवाड़ा लाया था, जहां वह किराए के मकान में रह रही थी. अजय ही ग्राहक सेट करता था और सौदा तय होने पर वह होटल पहुंच जाती थी.
पुलिस कर रही मामले की जांच
होटल संचालक की लापरवाही भी उजागर हुई है, जिसने न तो आईडी प्रूफ लिया और न ही रजिस्टर में किसी तरह की एंट्री की. पुलिस ने मौके से मोटरसाइकिल, नकदी और होटल रजिस्टर जब्त कर लिया है. कोतवाली थाने में देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई है, और यह घटना होटल व्यवसायियों के लिए भी चेतावनी है कि कानून का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें - JCB से लटका कर मारपीट का मामला, ब्यावर में काठात समाज ने किया विरोध प्रदर्शन