Rajasthan News: राजस्थान में सरकार आदिवासी समाज के प्रति हमदर्दी और उनकी सुरक्षा के दावे करती है. वहीं, लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान नेता और नेता के प्रतिनिधि आदिवासियों की सुरक्षा के दावे कर वोट मांगते फिरते हैं. वहीं सरकार बनने के बाद भी आदिवासियों की सुरक्षा अब भी ताख पर ही नजर आती है. आए दिन आदिवासियों के साथ गलत व्यवहार करने का मामला सामने आता है. लेकिन अब एक और मामला सामने आया है जिसमें इंसानियत शर्मसार (Shameful behavior with tribal woman) हुई है.
राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि घटना प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी थाना इलाके की है.
क्या है पूरा मामला
डीएसपी गोपाल लाल हिंडौनिया ने बताया कि महिला ने छोटीसादड़ी थाने में मामले की रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में महिला ने बताया कि वह एक सामाजिक कार्यक्रम के बाद घर लौट रही थी. इस दौरान करीब 4-5 महिला और पुरुषों ने उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए. इसके बाद उसे निर्वस्त्र कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि मारपीट करने वाले लोगों ने उस पर उनकी लड़कियों को भगाने का झूठा आरोप लगाते हुए सार्वजनिक चौराहे पर निर्वस्त्र कर मारपीट की.
8 से ज्यादा लोगों ने की महिला के साथ मारपीट
पीड़िता ने छोटीसादड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाने के लिए प्रतापगढ़ रेफर कर दिया है. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि राजू पुत्र माधु मीणा, माधु मीणा, बापूलाल, पारस मीणा और मदन, गुड्डी बाई, रुक्मणी, शांति सहित अन्य ने मेरे साथ मारपीट की. इस दौरान चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरे पति और बेटे ने मुझे छुड़ाया.
इस मामले में पुलिस उप अधीक्षक गोपाल लाल हिंडोनिया ने कहा कि महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है. जल्द ही मामलें में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जो भी आरोप महिला ने लगाए हैं उनकी जांच कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान फिर शर्मसारः गैंगरेप के बाद लड़की पर तलवार से हमला, सिर-चेहरे और हाथ पर लगे 31 टांके