Rajasthan News: राजस्थान के रणथंभौर में बकरियां चराने गए एक चरवाहे पर टाइगर ने अटैक कर दिया. इस हमलें में खाव निवासी बाबूलाल गुर्जर की मौत हो गई. कड़े प्रयासों के बाद सोमवार देर रात को जंगल में चरवाहे का शव बरामद हुआ. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में जबदस्त आक्रोश है, इसीलिए वे मंगलवार सुबह से कुंडेरा मार्ग पर मृतक चरवाहे का शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
50 लाख रुपये मुआवजे की मांग
भाजपा नेता भवानी सिंह मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पूरी रोड को जाम कर दिया है. खबर मिली है कि कुछ ही देर में किरोडी लाल मीणा भी यहां पहुंचने वाले हैं. भारी भीड़ को देखते हुए पुलिसबल मौका पर तैनात कर दिया गया है और वरिष्ठ अधिकारी ग्रामीणों को शांत कराकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण मृतक चरवाहे के परिवार के लिए 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे हैं.