राजस्थान में इंडिया गंठबंधन को झटका, दो दर्जन से ज्यादा BTP, BAP और कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल

राजस्थान में पहले चरण का संपन्न हो चुका है. 26 अप्रैल को दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव होना है, लेकिन भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. सोमवार इंडिया गठबंधन के सदस्य बीटीपी, बीएपी और कांग्रेस के 38 कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंडिया गठबंधन से जुड़े कई दलों के कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव हर दिन नया दिलचस्प होता जा रहा है, कब कौन सी पार्टी का कार्यकर्ता दूसरी पार्टी का दामन पकड़ यह कहा नहीं जा सकता है. सोमवार को एक बार राजस्थान में उलटफेर देखने को मिला जब इंडिया गंठबंधन के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया.

राजस्थान में पहले चरण का संपन्न हो चुका है. 26 अप्रैल को दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव होना है, लेकिन भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. सोमवार इंडिया गठबंधन के सदस्य बीटीपी, बीएपी और कांग्रेस के 38 कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए.

महेंद्रजीत सिंह मालवीया के कांग्रेस छोड़ने के बाद भाजपा से जुड़ रहे कार्यकर्ता

गौरतलब है जब से मेवाड़ व वागड़ के कांग्रेस के कद्दावर नेता महेन्द्र जीत मालवीया ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है उसी दिन से मेवाड़ व वागड़ में कोंग्रेस ,बीटीपी,बीएपी जैसी पार्टीयो के कार्यकर्ता का भाजपा में शामिल होने क्रम जारी है. महेंद्र सिंह मालवीया आदिवासी बहुल क्षेत्र के दिग्गज नेताओँ में शुमार हैं.

उदयपुर में 38 विभिन्न दलों के वरिष्ठ कार्यक्रयाओं ने बीजेपी का दामन थामा

उदयपुर में सोमवार को बीटीपी, बीएपी और कांग्रेस के दो दर्जन से अधिक नेताओं ने भाजपा की आधिकारिक रुप से भाजपा से जुड़ गए. इनमें प्रमुख नाम हैं शारदा रोत, जो 15 वर्ष तक जिला परिषद सदस्य रही और वर्तमान में राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति की सदस्य हैं.

भाजपा में शामिल हुए आदिवासी महासभा अध्यक्ष समेत 38 कार्यकर्ता

भाजपा में शामिल होने वालों में राजस्थान टैक्स बोर्ड अजमेर के पूर्व आयुक्त एवं आदिवासी महासभा के अध्यक्ष समरथ लाल परमार, भूपेश रोत महासचिव राजस्थान प्रदेश किसान कांग्रेस समिति (खेत एवं मजदूर) जयपुर, कालूराम मीणा गद्दावर मजदूर नेता व महासचिव उदयपुर देहात कांग्रेस कमेटी शामिल हैं. 

Advertisement

राजस्थान लोकसभा चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे की मौजूदगी में शामिल हुए

इंडिया गठबंधन से जुड़े विभिन्न कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, उदयपुर के देहात,शहर जिला अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली की मौजूदगी में वलीचा स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यलय में  सदस्यता ग्रहण की. इनमें भूपेश रोत के पिता भी शामिल हैं, जो पूर्व में सलूंबर से कांग्रेस के सांसद रहे हैं.

ये भी पढ़ें-PM मोदी आज टोंक में करेंगे विशाल जनसभा, भाजपा प्रत्याशी जौनपुरिया के समर्थन में करेंगे रैली