Shri Karanpur Assembly: मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को चुनाव के लिए अयोग्य घोषित करने के लिए निर्वाचन आयोग से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

करणपुर में 5 जनवरी को चुनाव होना है. सुरेंद्रपाल अभी विधायक भी नहीं बने हैं लेकिन उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इसके बाद रविवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिल कर सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बनाये जाने को आचार संहिता का उल्लंघन बताया और उन पर कार्रवाई की मांग की. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
निर्वाचन आयोग से मिला प्रतिनिधिमंडल

Minister Surendra pal Singh TT: शनिवार को भजन सरकार के मंत्रिमंडल का गठन किया गया. जिसमें कुल 22 मंत्रियों ने शपथ ली. लेकिन शपथ ग्रहण में कुछ ऐसा हुआ जिससे राजस्थान का सियासी पारा चढ़ गया है. दरअसल, भाजपा ने करणपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई. जबकि करणपुर में 5 जनवरी को चुनाव होना है.

सुरेंद्रपाल अभी विधायक भी नहीं बने हैं, लेकिन उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इसके बाद रविवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिल कर सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बनाये जाने को आचार संहिता का उल्लंघन बताया और उन पर कार्रवाई की मांग की. 

रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को कांग्रेस नेता संयम लोढ़ा, जसवंत गुर्जर और रघु शर्मा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की. कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, 'राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शासन सचिवालय, जयपुर में निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर श्रीकरणपुर से विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को राजस्थान सरकार में मंत्री पद की शपथ दिलाने के मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन दिया. कांग्रेस ने सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को अयोग्य घोषित करने की मांग की.' 

कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण करणपुर में टल गया था चुनाव

उल्लेखनीय है कि राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ. इसका परिणाम तीन दिसंबर को आया. करणपुर गंगानगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था. इस सीट पर अब पांच जनवरी को मतदान होगा. वोटों की गिनती 8 जनवरी को होगी. यहां भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल उम्मीदवार हैं तो कांग्रेस ने कुन्नर के बेटे रुपिंदर सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Today: नए साल की पहली सुबह ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, घने कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार