SI भर्ती रद्द करने की मांग के लिए युवा आक्रोश महारैली कल, बेनीवाल का दावा- 1 लाख नौजवान जुटेंगे

Hanuman Beniwal: हनुमान बेनीवाल ने बताया कि रैली के आयोजन के संबंध में 2 दिन पहले जिलेवार संयोजक बना दिए थे. ये सभी संयोजक विधानसभावार पार्टी कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित करने में लगे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शहीद स्मारक पर युवाओं के साथ बेनीवाल भी धरना दे रहे हैं.

Hanuman Beniwal demanded cancellation of SI recruitment: एसआई भर्ती को रद्द करवाने, RPSC के पुनर्गठन समेत कई मांगों के लिए "युवा आक्रोश महारैली" कल (25 मई) को जयपुर के मानसरोवर में होगी. आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस महारैली में युवाओं से जुड़ने का आह्वान किया है. पिछले कई दिनों से शहीद स्मारक पर नागौर सांसद का धरना जारी है. बेनीवाल ने कहा, "युवाओं के साथ लगातार अन्याय हो रहा है. सरकार जल्द ही हमारे दबाव में इस भर्ती को रद्द करेगी. 

2 दिन पहले बनाए थे जिलेवार संयोजक

सांसद ने कहा कि भीषण गर्मी के बावजूद रैली को लेकर युवाओं में भारी जोश है और इस रैली में 1 लाख लोग सम्मिलित होंगे. रैली के आयोजन के संबंध में 2 दिन पहले जिलेवार संयोजक बना दिए थे. सभी संयोजक अपने-अपने जिले में विधानसभावार पार्टी कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित करने में लगे हैं. 

Advertisement
Advertisement

RLP सुप्रीमो की मांग- युवाओं के भविष्य के लिए RPSC भंग करें सरकार

हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान पुलिस उप-निरीक्षक भर्ती-2021 को लेकर गठित कैबिनेट सब-कमेटी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल पर ही हमला बोला. उन्होंने कहा कि वो पहले अपने पद के प्रभाव से खुद के बेटे को उच्च न्यायालय में अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाते है. बीते कई दिनों से जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे बेनीवाल कह चुके हैं कि राजस्थान सरकार को प्रदेश के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए तत्काल RPSC को भंग करके उसका पुनर्गठन करना चाहिए और SI भर्ती को रद्द करना चाहिए. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः शिक्षा विभाग में आई तबादले की लिस्ट... लेकिन दिखी बड़ी लापरवाही, रिटायर्ड प्रिसिंपल को भी दिया ट्रांसफर लेटर

Topics mentioned in this article