SI भर्ती मामले में Live भिड़े डोटासरा और मदन राठौड़, दोनों पार्टियों के मुखिया के बीच जुबानी जंग

Govind dotasra: पीसीसी चीफ ने दावा किया, "मेरा मानना है कि यह सरकार सिंगल बेंच के फैसले को नहीं मानने वाले है. ये यकीनन सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Govind Dotasara vs Madan Rathore: एसआई भर्ती मामले में बीजेपी और कांग्रेस, दोनों पार्टियो के मुखिया भिड़ गए. एनडीटीवी से बातचीत करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा और मदन राठौड़ ने एक-दूसरे पर आरोपों की बौछार कर दी. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "मैं लिख कर दे सकता हूं कि यह सरकार हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ डबल बेंच में अपील करेगी." जब पलटवार करते हुए मदन राठौड़ ने सवाल पूछ लिया तो डोटासरा बोले कि इस समय राजस्थान में भाजपा की सरकार है. मगर ये सरकार नहीं चला पा रहे हैं, इसीलिए ये मुझसे सलाह मांग रहे हैं.

पीसीसी चीफ का दावा- सरकार सुप्रीम कोर्ट तक जाएगी

पीसीसी चीफ ने दावा किया, "मेरा मानना है कि यह सरकार सिंगल बेंच के फैसले को नहीं मानने वाले है. ये यकीनन सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने डोटासरा के आरोपों पर कहा कि आप बता दें कि आगे सरकार को क्या करना चाहिए. कोर्ट ने जांच पूरी होने के बाद यह फैसला सुनाया है. राठौड़ ने कहा कि ये पाप कांग्रेस के हैं और डोटासराजी के राज के हैं."

सरकार नहीं चाहती कि किरोड़ी को माइलेज मिले- डोटासरा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि पौने दो साल तक आंदोलन चला, सभी परेशान थे. किरोड़ी लाल मीणा का ग्रुप चाहता था भर्ती रद्द होनी चाहिए. लेकिन सीएम ऐसा नहीं चाहते थे. दिल्ली से पर्ची आए बिना ये फैसला नहीं ले सकते थे. सरकार नहीं चाहती कि किरोड़ीलाल मीणा को इसका माइलेज मिले.

हम कांग्रेस के पाप को बर्दाश्त नहीं करेंगे- मदन राठौड़

राठौड़ ने बीजेपी सरकार के पक्ष पर बात करते हुए कहा, "हम जो कर सकते थे, वह किया और मामले का समाधान किया. हमारे किसी भी सवाल का जवाब देने की स्थिति में डोटासरा नहीं है. हम आगे भी निर्णय करेंगे और उनके (कांग्रेस) पाप को बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं."

Advertisement

हंगामेदार बहस के बीच जब डोटासरा ने सरकार के पक्ष पर सवाल किया तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मामले की समीक्षा की जाएगी, आप बचकानी हरकत मत करिए.

यह भी पढ़ेंः LIVE: 'लिख कर ले लो..सरकार हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देगी', SI भर्ती परीक्षा रद्द होने पर बोले डोटासरा

Advertisement

एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होने पर क्रेड‍िट लेने की मची होड़, NDTV पर हनुमान बेनीवाल और क‍िरोड़ी लाल भ‍िड़े