SI पेपर लीक मामले में 50 हजार इनामी SOG के हत्थे चढ़ा, बीकानेर RAC की 7वीं बटालियन में था कार्यरत

आरोपी शिव सिंह को गिरफ्ता करने के लिए उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. लेकिन इसके बावजूद शिव सिंह लंबे समय से वह पुलिस की पकड़ से बाहर था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इनामी शिव सिंह SOG की गिरफ्त में

Rajasthan SI Paper Leak: राजस्थान में 2021 की उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा (SI Recruitment Exam 2021) से जुड़े चर्चित पेपर लीक मामले में SOG ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे अभियुक्त शिव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी शिव सिंह को गिरफ्ता करने के लिए उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. लेकिन इसके बावजूद शिव सिंह लंबे समय से वह पुलिस की पकड़ से बाहर था. SOG ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि शिवसिंह को न्यायालय से जारी स्थाई वारंट के आधार पर पकड़ा गया है.

शिव सिंह निवासी गांव सबलपुर, सीकर, 43 वर्षीय है और बीकानेर आरएसी की 7वीं बटालियन में कार्यरत था. उस पर आरोप है कि उसने पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 से पूर्व अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर प्रश्न पत्र व उत्तरों की अवैध रूप से व्यवस्था करवाई थी.

Advertisement

शिव सिंह ने ही उपलब्ध कराए थे लीक पेपर

जांच में सामने आया है कि सह अभियुक्त संदीप कुमार लाटा ने शिव सिंह को धनराशि देकर परीक्षा से पहले ही लीक प्रश्नपत्र की व्यवस्था के लिए कहा था. इसके बाद शिव सिंह ने रविन्द्र सिंह और सुरेन्द्र कुमार बजाड़िया को प्रश्नपत्र व उत्तर उपलब्ध करवाए. सुरेन्द्र कुमार को इन्हीं उत्तरों की मदद से परीक्षा में सफलता मिली और वह पुलिस उप निरीक्षक के रूप में चयनित हुआ.

Advertisement

एसओजी ने बताया कि शिवसिंह की भूमिका इस पूरे पेपर लीक रैकेट में अहम मानी जा रही है और उसके विरुद्ध पूर्व में पुख्ता प्रमाण मिलने पर अदालत से स्थाई वारंट जारी किया गया था. जयपुर एसओजी की टीम ने तकनीकी और गोपनीय निगरानी के जरिए शिवसिंह की लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तारी की.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि इस पेपर लीक प्रकरण में अब तक कुल 111 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं. एसआई भर्ती मामला राजस्थान में पिछले कुछ वर्षों के सबसे चर्चित परीक्षा घोटालों में शामिल रहा है जिसमें कई पुलिसकर्मी, परीक्षार्थी और बिचौलिए संलिप्त पाए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः RPSC को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, संस्कृत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के इंटरव्यू पर लगी रोक हटी...जारी रहेगी पुरानी प्रक्रिया