विज्ञापन

SI पेपर लीक मामले में 50 हजार इनामी SOG के हत्थे चढ़ा, बीकानेर RAC की 7वीं बटालियन में था कार्यरत

आरोपी शिव सिंह को गिरफ्ता करने के लिए उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. लेकिन इसके बावजूद शिव सिंह लंबे समय से वह पुलिस की पकड़ से बाहर था.

SI पेपर लीक मामले में 50 हजार इनामी SOG के हत्थे चढ़ा, बीकानेर RAC की 7वीं बटालियन में था कार्यरत
इनामी शिव सिंह SOG की गिरफ्त में

Rajasthan SI Paper Leak: राजस्थान में 2021 की उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा (SI Recruitment Exam 2021) से जुड़े चर्चित पेपर लीक मामले में SOG ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे अभियुक्त शिव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी शिव सिंह को गिरफ्ता करने के लिए उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. लेकिन इसके बावजूद शिव सिंह लंबे समय से वह पुलिस की पकड़ से बाहर था. SOG ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि शिवसिंह को न्यायालय से जारी स्थाई वारंट के आधार पर पकड़ा गया है.

शिव सिंह निवासी गांव सबलपुर, सीकर, 43 वर्षीय है और बीकानेर आरएसी की 7वीं बटालियन में कार्यरत था. उस पर आरोप है कि उसने पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 से पूर्व अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर प्रश्न पत्र व उत्तरों की अवैध रूप से व्यवस्था करवाई थी.

शिव सिंह ने ही उपलब्ध कराए थे लीक पेपर

जांच में सामने आया है कि सह अभियुक्त संदीप कुमार लाटा ने शिव सिंह को धनराशि देकर परीक्षा से पहले ही लीक प्रश्नपत्र की व्यवस्था के लिए कहा था. इसके बाद शिव सिंह ने रविन्द्र सिंह और सुरेन्द्र कुमार बजाड़िया को प्रश्नपत्र व उत्तर उपलब्ध करवाए. सुरेन्द्र कुमार को इन्हीं उत्तरों की मदद से परीक्षा में सफलता मिली और वह पुलिस उप निरीक्षक के रूप में चयनित हुआ.

एसओजी ने बताया कि शिवसिंह की भूमिका इस पूरे पेपर लीक रैकेट में अहम मानी जा रही है और उसके विरुद्ध पूर्व में पुख्ता प्रमाण मिलने पर अदालत से स्थाई वारंट जारी किया गया था. जयपुर एसओजी की टीम ने तकनीकी और गोपनीय निगरानी के जरिए शिवसिंह की लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तारी की.

उल्लेखनीय है कि इस पेपर लीक प्रकरण में अब तक कुल 111 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं. एसआई भर्ती मामला राजस्थान में पिछले कुछ वर्षों के सबसे चर्चित परीक्षा घोटालों में शामिल रहा है जिसमें कई पुलिसकर्मी, परीक्षार्थी और बिचौलिए संलिप्त पाए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः RPSC को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, संस्कृत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के इंटरव्यू पर लगी रोक हटी...जारी रहेगी पुरानी प्रक्रिया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close