VIDEO: सीकर में तेज रफ्तार थार गाड़ी ने छात्र को कुचला, भागते समय बिजली का खंभा भी तोड़ा; CCTV में घटना कैद

थार के टकराने से बिजली के पोल टूटने पर करीब 8 घंटे तक इलाके में बिजली बाधित रही. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करके थार गाड़ी और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीकर में तेज रफ्तार थार गाड़ी ने छात्र को कुचला

Rajasthan News: सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके में एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र को टक्कर मार दी. इस दौरान गाड़ी का टायर चढ़ जाने से छात्र का पैर फ्रैक्चर हो गया. इसके बाद चालक थार गाड़ी से बिजली के खंभे को तोड़ते हुए मौके से फरार हो गया. यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो भी अब सामने आया है. कोचिंग संचालक की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस मामले में की जांच जुट गई है. इस घटना बिजली का खंभा टूटने के चलते करीब 8 घंटे इलाके में बिजली सप्लाई प्रभावित रही और लोगों को खास परेशानी का सामना करना पड़ा.

पहिया चढ़ने से पैर फ्रैक्चर

कोचिंग संचालक वीरेंद्र ढाका ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि 7 जनवरी को दोपहर करीब 1:30 बजे कोचिंग का छात्र अंकित कोचिंग पढ़ने के लिए पैदल आ रहा था. इसी दौरान एक हरियाणा नंबर की थार गाड़ी तेज गति से आई और अंकित पुत्र बलवान को पीछे से टक्कर मार दी. इस दौरान छात्र का पैर पहिए के नीचे कुचलने से फ्रैक्चर हो गया.

Advertisement

भागते समय बिजली के पोल से टकराया

छात्र को टक्कर मारने के बाद थार गाड़ी चालक घबरा गया और तेज गति से भागते हुए बिजली के पोल को टक्कर मार दी और वह पोल भी टूट गया. हालांकि, चालक थार लेकर मौके से भागने में सफल रहा. घटना के वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेज गति से आई थार गाड़ी पैदल चल रहे छात्र अंकित को टक्कर मारती है. गाड़ी की टक्कर लगने के बाद आसपास मौजूद अन्य छात्रों ने अंकित को उठाया.

Advertisement

Advertisement

8 घंटे प्रभावित रही बिजली

छात्र को टक्कर मारने के बाद थार गाड़ी चालक गाड़ी को पीछे लेकर वापस से तेज गति से आगे की तरफ दौड़ाता तो गाड़ी असंतुलित होकर सामने लगे एक पल से टकरा गई, जिससे बिजली का पोल भी टूट गया. फिलहाल उद्योग नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गाड़ी के नंबरों के आधार पर गाड़ी व गाड़ी चालाक की तलाश शुरू कर दी है.  बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिजली का पोल टूटने के बाद मेंटेनेंस कार्य के कारण करीब 8 घंटे तक इलाके में बिजली बाधित रही. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 8 साल के बच्चे का अपहरण, घर के बाहर से 2 बाइक सवार बदमाशों ने उठाया, सामने आया CCTV फुटेज