विज्ञापन

श्रीगंगानगर से अगवा हुए बच्चे को पुलिस ने 8 घंटे में सकुशल किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Sriganganagar Crime News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से एक 8 साल के बच्चे को अगवा कर लिए जाने की खबर सामने आई. हालांकि करीब 8 घंटे की तफ्तीश के बाद पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.

श्रीगंगानगर से अगवा हुए बच्चे को पुलिस ने 8 घंटे में सकुशल किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
Sriganganagar Crime News: श्रीगंगानगर जिले में 8 साल के बच्चे का अपहरण.

Sriganganagar Crime News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से बुधवार को एक बच्चे को अपहरण कर लिए जाने की सनसनीखेज खबर सामने आई. यहां घर के बाहर से 8 साल के एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया. किडनैपिंग के बाद बच्चे को ले जाने का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें बाइक सवार दो बदमाश बच्चे को बीच में बैठाकर ले जाते नजर आ रहे है. सीसीटीवी फुटेज में हीरो होंडा की सीडी डॉन बाइक से दो बदमाश बच्चे को बीच में बैठा कर ले जाते नजर आ रहे हैं. हालांकि बच्चे के अपहरण पर तुरंत एक्टिव हुई पुलिस ने करीब 8 घंटे में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि किडनैंपिग की सूचना पर जगह-जगह दबिश दी गई. साथ ही इलाके में नाकाबंदी भी कराई गई. इस बीच शाम में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया.

श्रीगंगानगर के रामदेव कॉलोनी से बच्चे का अपहरण

घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि श्रीगंगानगर की रामदेव कॉलोनी के गली नंबर 9, 5-ई छोटी से एक बच्चे का अपहरण किया गया है. किडनैप हुए बच्चे की पहचान रुद्र शर्मा उम्र 8 वर्ष के रूप में हुई है. बच्चा अपने घर के बाहर था, तभी बाइक सवार 2 बदमाश बच्चे को बहला-फुसला कर उसे उठा ले गए. इसके बाद बदमाशों ने परिजनों से 10 लाख रुपए फिरौती की मांग भी की थी.  

 अगवा हुए बच्चे को पुलिस ने करीब साढे़ 8 घंटे में सकुशल किया बरामद.

अगवा हुए बच्चे को पुलिस ने करीब साढे़ 8 घंटे में सकुशल किया बरामद.

मामले में श्रीगंगानगर के एसपी गौरव यादव ने बच्चे के आवास पर बातचीत में बताया कि दो लोगों को बच्चे के घर से करीब 12 किलोमीटर दूर साधुवाली से गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही स्थितियां स्पष्ट हो पाएंगी.

इधर बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद उसके परिजनों के साथ-साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है. बच्ची की दादी ने मीडिया से बात करते हुए पुलिस को धन्यवाद कहा. 

यह भी पढ़ें - कोटा में सुसाइड करने वाले कोचिंग स्टूडेंट के पिता का दर्द, रोते हुए बोले- यह आत्महत्या नहीं हत्या है, हो निष्पक्ष जांच
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close