सीकर में बाइकर्स गैंग का आतंक, बच्चों से मारपीट कर उनके साथ करते थे अश्लील हरकतें

Sikar News: सीकर शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 48 स्थित कृषि उपज मंडी के पीछे बाइकर्स गैंग ने आतंक मचा रखा है. यह गिरोह पिछले एक सप्ताह से इलाके के बच्चों को अपना निशाना बना रहा है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Sikar News: सीकर शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 48 स्थित कृषि उपज मंडी के पीछे छोटे बच्चों के साथ मारपीट और अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है. यह घटना पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही है. ऐसा रोजाना बाइक पर आने वाले चार युवकों के जरिए किया जाता है. बाइक पर सवार बदमाश बिना किसी वजह के बच्चों से मारपीट कर उनके साथ अश्लील हरकतें करते हैं. बच्चों के साथ ऐसी हरकतों के कारण इलाके के लोगों में भी काफी गुस्सा है.

नाबालिग बच्चों को अकेला देखकर करते थे मारपीट

बीते दिन एक बार फिर बाइक सवार बदमाशों ने इलाके में बच्चों को निशाना बनाने की कोशिश की. लोगों ने उनमें से एक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में क्षेत्रवासियों की ओर से उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है. लोगों ने बदमाशों के जरिए मारपीट की घटना की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी है. फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. मोहल्ले के लोगों ने रिपोर्ट में बताया कि पिछले एक सप्ताह से नशे में धुत चार बदमाश बाइक पर आते हैं और नाबालिग बच्चों को अकेला देखकर मारपीट करते हैं. अश्लील हरकतें भी करते हैं और भाग जाते हैं. बीते दिन यानी 30 जून को भी बाइक सवार चार बदमाश मोहल्ले में आए थे. लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की. मौका देखकर उनमें से तीन बदमाश बाइक पर भाग गए. लेकिन लोगों ने उनमें से एक को मौके पर ही पकड़ लिया.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हैं हरकतें 

बाइक सवार को पकड़ने के बाद सूचना उद्योग नगर पुलिस को दी गई. जिस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश को पकड़कर थाने ले गई. मोहल्लेवासियों ने बदमाशों के जरिए की गई वारदातों की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी है. सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार बदमाश हाथ में प्लास्टिक का पाइप पकड़े नजर आ रहा है. जिससे बदमाश सड़क पर चल रहे नाबालिग पर हमला करने की कोशिश करता नजर आ रहा है. इसके अलावा अन्य सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें तीनों बाइक सवार बदमाश दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

 लोगों में बना हैं दहशत का माहौल

मोहल्लेवासियों का कहना है कि इलाके में बाइक सवार बदमाशों के जरिए लगातार की जा रही ऐसी वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है. इसलिए पुलिस और प्रशासन को ऐसे बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. इस मामले में इलाके के लोगों का कहना है कि  पकड़े गए युवक के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. जिससे अपराध पर अंकुश लग सके और आमजन का पुलिस और कानून पर विश्वास बरकरार रह सके. इस दौरान एडवोकेट पीपी शर्मा, अमन जांगिड़, जयप्रकाश, मुकेश, अजय, नवीन शर्मा, भाऊदयाल सैनी, गोपाल शर्मा, रवि त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में इलाके के लोग मौजूद रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Paper Leak: वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पर्चा भी हुआ था लीक, परीक्षा के 2 घंटे पहले ही रटा दिए थे सारे जवाब